जिला अधिकारी योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति को पूरी गम्भीरता से लें- श्री श्रीवास्तव
|
समयसीमा पत्रों की समक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
|
नीमच | 20-मार्च-2017
|
जिले के सभी विभागों के जिला अधिकारी विभागीय योजनाओं में लक्ष्यपूर्ति को पूरी गम्भीरता से लें। शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति इस माह अंत तक अनिवार्यतः सुनिश्चित करें। नगरीय निकाय नामांतरण संबंधी प्रकरणों में निहित प्रक्रिया का पूरा पालन करें और इन प्रकरणों को समयसीमा में निराकृत करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री रजनीश श्रीवास्तव ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में समयसीमा पत्रों के निराकरण की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विनय कुमार धोका,जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुनाभीडे, सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सी.एम. हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री श्री एन.एल बोराना ने सी.एम. हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का सर्वोच्च प्राथमिकता से निराकरण किया है। इसकी राज्यस्तर पर सराहना हुई है। सभी विभाग संबंधित आवेदकों से चर्चा कर शिकायतों का तत्परतापूर्वक निराकरण करें। बैठक में उप संचालक कृषि श्री नगीन सिंह रावत ने बताया कि जिले में 15 अप्रैल 2017 से 2 मई 2017 तक कृषि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत प्रत्येक विकास खण्ड में दो-दो कृषि क्रॉति रथ प्रतिदिन दो ग्राम पंचायतों का भ्रमण करेगें। जिला, विकासखण्ड एवं ग्रामस्तर पर कृषि महोत्सव को सफल बनाने के लिए समितियां गठित की जा रही है। सभी विभागों के अधिकारी कृषि महोत्सव में सहयोग करें। कलेक्टर श्री रजनीश श्रीवास्तव ने कृषि महोत्सव की सभी आवश्यक तैयारियो को समयसीमा में पूर्ण करवाने के निर्देश उप संचालक कृषि को दिए। उन्होने उप संचालक पशुपालन, मत्स्य, व उद्यानिकी को भी कृषि महोत्सव के तहत विभागीय गतिविधियां सक्रीयता से आयोजित करने के निर्देश दिए।
(399 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|