संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग म.प्र. के निर्देशानुसार इस वर्ष प्रथम युवा उत्सव का आयोजन 24 जुलाई 2017 को स्थानीय कमला नेहरू हॉल, बालाघाट में किया जा रहा है। जिला स्तर पर होने वाले आयोजन में नाटक, लोकगीत, लोकनृत्य, शास्त्रीय नृत्य (हिन्दुस्तानी, भारत नाट्यम), शास्त्रीय वादन ( सितार, गिटार, तबला, बांसुरी, वीणा), हारमोनियम (लाईट) एवं वकतृत्वकला को शामिल किया गया है।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी बालाघाट ने बताया कि जिला स्तर पर होने वाले आयोजन के लिये नाटक सदस्य संख्या 12, समयसीमा 45 मिनट, शास्त्रीय संगीत हिन्दुस्तानी सदस्य संख्या 01, समयसीमा 15 मिनट, सितार संख्या 01, समय 15 मिनट, बांसुरी संख्या 01, समय 15 मिनट, तबला वादन संख्या 01, समय 10 मिनट, वीणा संख्या 01, समय 15 मिनट, हारमोनियम लाईट संख्या 01, समय 10 मिनट, गिटार संख्या 01, समय 15 मिनट, भरतनाट्यम संख्या 01, समय 15 मिनट, कत्थक संख्या 01, समय 15 मिनट, वक्तत्व कला संख्या 01, समय 4 मिनट, लोकगीत सामूहिक संख्या 10, समय 7 मिनट, लोकनृत्य सामूहिक संख्या 20, समय 15 मिनट की समयसीमा निर्धारित की गई है।
प्रतिभागियों के लिये 15 से 29 वर्ष की आयुसीमा निर्धारित की गई है। प्रतिभागी को अपने साथ स्वयं का वाद्य यंत्र तथा विधा से संबंधित सामग्री लाना अनिवार्य होगा। प्रतिभागियों की आयु सत्यापन के लिए अंकसूची की छायाप्रति फार्म-बी के साथ लगाना अनिवार्य होगा। जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के भोजन व्यवस्था विभाग द्वारा कराई जावेगी। प्रतिभागी युवा उत्सव प्रतियोगिता से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए कार्यालय जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, मुलना स्टेडियम, बालाघाट में तथा कार्यालय के दूरभाष क्र. 07632-240265 पर सम्पर्क कर सकते हैं।