मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आज डुमना विमानतल पर भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री दोपहर 3.55 बजे अमरकंटक से हेलीकाप्टर द्वारा डुमना पहुंचे थे। श्री चौहान के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह एवं प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री भी डुमना आगमन हुआ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान का डुमना विमानतल पर स्वागत चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री श्री शरद जैन, सांसद श्री राकेश सिंह, महापौर श्रीमती स्वाति गोडबोले, पिछड़ावर्ग तथा अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री एस.के. मुद्दीन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा पटैल, विधायक श्री अंचल सोनकर, श्रीमती प्रतिभा सिंह एवं श्रीमती नंदिनी मरावी, महाकौशल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री प्रभात साहू, जबलपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ. विनोद मिश्रा, पूर्व मंत्री श्री अजय विश्नोई एवं श्री हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विनोद गोंटिया, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिलाष पाण्डे, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री शिव पटैल, नगर भाजपा अध्यक्ष श्री जी.एस. ठाकुर, श्री आशीष दुबे, जबलपुर कृषि उपज मण्डी समिति के अध्यक्ष राजा बाबू सोनकर, श्री राजमणि सिंह बघेल आदि जनप्रतिनिधियों ने किया।
मुख्यमंत्री की डुमना विमानतल पर अगवानी संभागायुक्त श्री गुलशन बामरा, पुलिस महानिरीक्षक श्री अनंत कुमार सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री भगवत सिंह चौहान, कलेक्टर महेश चन्द्र चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री शशिकांत शुक्ला ने की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान जबलपुर में आयोजित जिला स्तरीय मुख्यमंत्री स्वरोजगार एवं कौशल सम्मेलन का उद्घाटन, जामदार अस्पताल के नवीन भवन का शिलान्यास तथा सिविल लाईन थाना के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करने के बाद शाम तकरीबन 7.40 बजे डुमना विमानतल से वायुयान द्वारा भोपाल रवाना हुए।