जनसुनवाई में सुनी आवेदकों की समस्याएं
|
-
|
अशोकनगर | 14-नवम्बर-2017
|
जनसुनवाई में मंगलवार को जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आने वाले आवेदकों की समस्याओं को अपर कलेक्टर श्री ए.के.चांदिल द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ध्यानपूर्वक सुना गया। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों से संबंधित शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण मौके पर किया गया। शेष आवेदनों का निराकरण सात दिवस में किये जाने हेतु संबंधित विभागों को भिजवाये गये। इस अवसर पर जिला अधिकारी एवं आवेदकगण उपस्थित थे। जनसुनवाई में ग्राम थिगली निवासी सुरेन्द्र सिंह द्वारा फसल बीमा राशि दिलाये जाने, ग्राम हलनपुर निवासी नथनसिंह द्वारा फसल बीमा राशि दिलाये जाने, ग्राम भौराकाछी निवासी गीताबाई कुशवाह द्वारा आवास स्वीकृत कराये जाने, ग्राम शंकरपुर निवासी रविशंकर प्रजापति द्वारा शौचालय बनवाये जाने, अशोकनगर निवासी ललताबाई सेन द्वारा वृद्धा पेंशन दिलाये जाने, ग्राम पिपरेसरा निवासी वीरेन्द्र सिंह यादव द्वारा बीमा राशि का भुगतान कराये जाने, ग्राम सिलावन निवासी राजन सिंह यादव द्वारा फसल बीमा की राशि दिलाये जाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदन संबंधित विभागों को कार्यवाही हेतु प्रेषित किये गए।
(162 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|