जनसुनवाई में प्राप्त हुए 210 आवेदन
|
-
|
शिवपुरी | 14-नवम्बर-2017
|
कलेक्टर श्री तरूण राठी द्वारा प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई के दौरान आज 210 आवेदकों की समस्याओं को सुना। इसके साथ ही जिले के विभिन्न अंचलों से आए 78 वृद्धजन, महिलाए एवं निःशक्तजनों को भोजन के कूपन भी निःशुल्क प्रदाय किए। जिलाधीश कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर श्री अनुज रोहतगी, डिप्टी कलेक्टर श्री यू.एस.सिकरवार सहित अधिकारीगण उपस्थित थे। कलेक्टर श्री तरूण राठी ने जनसुनवाई में आए प्रत्येक आवेदक से पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण की कार्यवाही की। जनसुनवाई में मुख्य रूप से जमीन विवाद, आधारकार्ड, बीमारी का उपचार, पेयजल की व्यवस्था, स्कूल बसों की जांच, गरीबी रेखा से बीपीएल कार्ड आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।
(162 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|