मझौलीखुर्द के सरपंच पद के निर्वाचन हेतु मतदान 17 जनवरी को
|
2334 मतदाता पांच मतदान केंद्रों के माध्यम से मताधिकार का प्रयोग करेंगे
|
उमरिया | 13-जनवरी-2018
|
जिले के मझौलीखुर्द ग्राम पंचायत के सरपंच पद के रिक्त पद हेतु मतदान 17 जनवरी 2018 को प्रात: 7 बजे से सायं 3 बजे तक होगा। डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती साधना सिंह ने जानकारी दी है कि 2334 मतदाता सरपंच पद हेतु अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मझौलीखुर्द ग्राम पंचायत में सरपंच पद हेतु पांच अभ्यर्थियों ने नामजदगी के पर्चे भरे थे जिसमें मायाराम, कमल सिंह, मोल सिंह, हिरौदिया बाई एवं शिवदास शामिल थे। इनमें से मायाराम एवं शिवदास ने नामजदगी के पर्चे वापस ले लिए है। अब तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में है जिन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। कमल सिंह को कांच का गिलास, मोल सिंह को फलों सहित नारियल का पेड़ तथा हिरौंदिया बाई को चश्मा चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। मझौलीखुर्द के सरपंच पद हेतु मतदान दल 16 जनवरी 18 को जनपद पंचायत करकेली से मतदान सामग्री प्राप्त कर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना होगा जहां 17 जनवरी को प्रात: 7 बजे से मतदान होगा। मतदान प्रारंभ होने के पूर्व माकपोल अभ्यर्थी या उनके द्वारा अधिकृत अभिकर्ताओं के समक्ष किया जाएगा।मतदान के पश्चात सामग्री भी जनपद पंचायत करकेली में वापस की जाएगी। मतगणना का कार्य जनपद पंचायत में ही 20 फरवरी 2018 को प्रात: 8 बजे से होगा तत्पश्चात सारणीकरण और परिणाम की घोषणा रिटर्निंग आफीस द्वारा की जाएगी। ग्राम पंचायत की सरपंच पद के निर्वाचन में ईव्हीएम के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती साधना सिंह ने बताया कि जिले के करकेली विकासखण्ड अंतर्गत 6 पंचायतों में रिक्त 6 पंचों के उप निर्वाचन भी होने थे जिसमें ग्राम पंचायत पाली के वार्ड क्रमांक 7, बडेरी के वार्ड क्रमांक 4, अखडार के वार्ड क्रमांक 12 तथा नयागांव के वार्ड क्रमंाक 10 में एक-एक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त होने के कारण निर्विरोध हो चुके है। ग्राम पंचायत उफरी एवं कंचनपुर के वार्ड क्रमांक 13 में पंच पद का निर्वाचन होना था जिसमें एक भी आवेदन पत्र प्राप्त नही हुए है। इसी प्रकार गोपालपुर ग्राम पंचायत में सरपंच पद का निर्वाचन किया जाना था जिसमें एक भी नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नही हुए है।
(102 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|