जिला चिकित्सालय में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
|
कलेक्टर श्री सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री भसीन ने भी किया रक्तदान
|
खण्डवा | 21-मार्च-2018
|
कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह के निर्देश पर बुधवार को रोगी कल्याण समिति द्वारा जिला चिकित्सालय खण्डवा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ महापौर श्री सुभाष कोठारी ने फीता काटकर किया। इस दौरान कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने भी रक्तदान किया। साथ ही इस शिविर में सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत एवं श्रीमती जुगतावत, समाजसेवी श्री नारायण बाहेती, दादाजी नर्सिग कॉलेज की छात्राओं, एस.एन. कॉलेज के एन.सी.सी. व एन.एस.एस. के विद्यार्थियों , मीडिया प्रतिनिधियों, समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों तथा विभागीय अधिकारियों ने भी रक्तदान किया। शिविर में कुल 80 यूनिट रक्तदान किया गया।
(31 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|