प्रदेश में महिलाओं को सशक्त, सबल और आत्मनिर्भर बनाया गया है: मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे
|
ग्राम पंचायत मोहनझिर, खरगहना और बटिया में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम, ग्रामीणों ने विकास यात्रा का किया भव्य स्वागत
|
डिंडोरी | 04-अप्रैल-2018
|
 प्रदेश में महिलाओं को स्व-सहायता समूहों से जोडकर सशक्त, सबल और आत्मनिर्भर बनाया गया। प्रदेश शासन ने महिलाओं और बालिकाओं के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर उनके लिए रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराये हैं। स्व-सहायता समूह की महिलाओं को अब सिलाई और कढाई करने का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। इससे उन्हें अच्छी खासी आमदानी होगी। प्रदेश शासन के मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण बुधवार को ग्राम पचंायत खरगहना, बटिया एवं मोहनझिर में आयोजित विकास यात्रा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जनपद पंचायत अमरपुर अध्यक्ष श्रीमति मल्ली बाई उईके, भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री आकाश नामदेव, श्री संजय जंघेला मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अमरपुर श्री एस.एम. कुरैशी सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्ममचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मंत्री श्री धुर्वे की विकास यात्रा जब ग्राम पंचायत मोहनझिर, खरगहना, बटिया में पहुंची तो ग्रामीणों ने लोकगीत और लोकनृत्य प्रस्तुत करके विकास यात्रा का भव्य स्वागत किया। मंत्री श्री धुर्वे ने मां सरस्वती की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंत्री श्री धुर्वे ने आयोजित कार्यक्रमों में सीसी रोड और श्रमिक शेड का भूमिपूजन किया।  मंत्री श्री धुर्वे ने कहा कि प्रदेश में असंगठित श्रमिकों के लिए ऐतिहासिक योजनाएं प्रारम्भ की गई है। इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए श्रमिकों को 1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से पंजीयन कराना होगा। उन्होंने कहा कि पंजीयन होने पर असंगठित श्रमिकों के परिवार को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा। मंत्री श्री धुर्वे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत वृद्धजनों को तीर्थदर्शन कराया जाता है। उन्होंने गांव के वृद्धजनों को तीर्थदर्शन करने के लिए मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना का लाभ उठाने को कहा है। मंत्री श्री धुर्वे इसके बाद लोगों को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, जननी सुरक्षा योजना, एम्बुलेंस 108 योजना, डॉयल 100 सहित विभिन्न योजनाओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मंत्री श्री धुर्वे ने इस अवसर पर हितग्राहियों को पेंशऩ मेढबंधान, कपिलधारा कूप, श्रमकार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना सहित विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभांवित किया।
(17 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|