मंत्री श्रीमती सिंधिया ने गोरखनाथ मंदिर के पुनः प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में लिया भाग
|
प्राचीन एवं ऐतिहासिक मंदिरों को पुनः जीर्णोद्धार कर सुंदर एवं आकर्षक बनाया जाएगा
|
शिवपुरी | 16-अप्रैल-2018
|
खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि धर्मस्व मंत्री के रूप में उनकी इच्छा थी कि जिले के प्राचीन एवं ऐतिहासिक मंदिरों का पुनः जीर्णोद्धार कर सुंदर एवं आकर्षक बनाया जाएगा। यह उनका सौभाग्य है कि गोरखनाथ मंदिर के पुनः प्राण प्रतिष्ठा पूजा अर्चना का कार्य उनके हाथों द्वारा किया गया है और साधुसंतो का उन्हें आशीर्वाद मिला है। उक्त आशय के विचार श्रीमती सिंधिया ने गोरखनाथ मंदिर सेवा समिति शिवपुरी द्वारा गोरखनाथ मंदिर (राव की बगिया) में पुनः प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री तरूण राठी, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाण्डे, पोहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री प्रहलाद भारती, पूर्व विधायक श्री देवेन्द्र जैन, श्रीश्री 108 महंत सीताराम जी महाराज, महंत श्री बल्लभदास सिंह महाराज सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं श्रृद्धालुजन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती सिंधिया ने कहा कि शिवपुरी के 8 मंदिरों को जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण का कार्य कर आकर्षक एवं भव्य बनाया जाएगा। कमलागंज में स्थित सत्यनारायण मंदिर को भी इसमें शामिल किया गया है। नवगृह मंदिर के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण के कार्य में आने वाली अड़चनों को दूर कर जीर्णोद्धार का कार्य शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने महिलाओं द्वारा निकाली गई कलश यात्रा को एक अच्छा शुभ संकेत देते हुए कहा कि शहर की पेयजल की समस्या का भी शीघ्र निराकरण होगा। उन्होंने कहा कि गोरखनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य में जिला प्रशासन द्वारा भी हरसंभव सहयोग दिया गया। श्रीमती सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप देश में रहने वाले सभी आवासहीनों को 2022 तक आवास उपलब्ध कराए जाएगें। कार्यक्रम का संचालन श्री गिरीश मिश्रा ने किया।
(6 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|