पाटन में रोजगार मेला आज
|
-
|
जबलपुर | 04-मार्च-2021
|
ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय एवं राष्ट्रीय आजीविका मिशन के संयुक्त तत्वावधान में जिले के पांच जनपद पंचायतों में रोजगार मेला के आयोजन की तिथि व स्थल निर्धारित कर दिया गया है। जनपद पंचायत पाटन में रोजगार मेला 5 मार्च को, जनपद पंचायत कुण्डम में 6 मार्च को तथा जनपद पंचायत जबलपुर के ग्राम पंचायत सालीवाड़ा गौर में 8 मार्च को रोजगार मेला आयोजित होगा। जबकि जनपद पंचायत मझौली में रोजगार मेला 9 मार्च को तथा जनपद पंचायत पनागर में रोजगार मेला 10 मार्च को लगेगा। रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा डायरेक्ट सेल्स मार्केटिंग, सिक्योरिटी गार्ड, मशीन ऑपरेटर, कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव सहित बीमा अभिकर्ता आदि पद पर साक्षात्कार लेकर चयन किया जायेगा।
(45 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|