स्कूलों में बालिकाओं को कराटे का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा
|
-
|
अलिराजपुर | 05-मार्च-2021
|
 जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त समन्वय से कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय भागवानी के मार्गदर्शन में महिलाओं को भयमुक्त एवं सुरक्षित समाज के सशिक्तकरण हेतु आत्मरक्षा वाली खेल गतिविधि जैसे कराते के विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। ताकि महिलाओं को अपनी क्षमता का प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त हो सकें। इस उद्देश्य से जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर शा. उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालयों में कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिवस प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी, जिसके माध्यम से खेल विभाग द्वारा टेलेन्ट सर्च भी किया जावेगा। प्रशिक्षण शिविर की जानकारी सुश्री सन्तरा निनामा जिला खेल अधिकारी ने बताया कि अलीराजपुर में शा.कन्या उ.मा.विद्यालय, सरप्रताप उत्कृष्ट विद्यालय एवं शा.कन्या उ.मा.वि. बहारपुरा में सुश्री ज्योति राजपूत ग्रामीण युवा समन्वयक, श्री प्रदीप कनाडे कराटे प्रशिक्षक द्वारा नियमित प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। जिसमें कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक की बालिकाओं द्वारा प्रशिक्षण लिया जा रहा हैं एवं साथ ही जोबट में श्री आनंद निमौरे ग्रामीण युवा समन्वयक व उदयगढ में श्री दिलीपसिंह बघेल ग्रामीण युवा समन्वयक के सहयोग से श्री प्रदीप कनाडे द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। विकासखण्ड स्तर श्री कारसिंह सस्तिया ग्रामीण युवा समन्वयक श्री संजय पंवार कराटे प्रशिक्षक द्वारा शा.उत्कृष्ट विद्यालय सोण्डवा में प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं।
(45 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|