स्पाइसेस बोर्ड (वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार ) द्वारा आयोजित वर्चुअल बायर सेलर मीट आयोजित की गयी
|
-
|
गुना | 05-मार्च-2021
|
स्पाइसेस बोर्ड (वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित वर्चुअल बायर सेलर मिट में लगभग 500 प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष लोगों ने हिस्सा लिया। जिसमें स्पाइसेस बोर्ड के निदेशक विपणन श्री सुरेश कुमार ने सभी का स्वागत किया तथा स्पाइसेस बोर्ड के सचिव श्री डी. सेठियान ने बताया कि 2019-20 में भारतीय मसालों का निर्यात 3 बिलियन डॉलर रहा तथा कोरोना महामारी काल में मसालों का निर्यात 20 प्रतिशत तक गढ़ गया है। उन्होंने बताया कि बहुत ही जल्द स्पाइसेस पार्क गुना में उद्योग लगाने के लिए निर्यातकों को आमंत्रित किया जाएगा। जिससे गुना के धनिया व्यापार को गति मिलेगी। कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम ने बताया कि मसाला उद्योग के विकास के लिए गुना एक बहुत ही अच्छी जगह है और मसाला पार्क की स्थापना से लोकल लोगों को रोजगार मिला है। मसाला पार्क के औद्योगिक विकास के लिए और देश के विभिन्न जगहों के मसाला निर्यातकों को मसाला यूनिट लगाने के लिए बुलाया जाएगा। निर्यात संवर्द्धन अधिकारी श्री आशीष जायसवाल ने बताया कि मसाला पार्क में जो सरकारी मसाला फैक्ट्री है जहां पर किसान/एफपीओ/ व्यापारी अपना धनिया की क्लेनिंग, ग्रेडिंग, प्रोसेसिंग बाजार से कम मूल्य पर करा सकते हैं और उसे बाजार में अच्छे मूल्य पर बेच सकते है तथा कोल्ड में स्टोर कर सकते हैं। श्री पी.सी.कन्न एवं कम्पनी के श्री महेश्वरन ने किसानों को बताया कि निर्यात के लिए कौन सा माल चाहिये तथा क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिये। इसके साथ ही देश के मध्यप्रदेश, गुजरात, बैंगलोर, चैन्नई, तमिलनाडू, हैदराबाद, इंदौर, कानपुर, असम, वेस्ट बंगाल, यूपी, यूके तथा अहमदाबाद आदि स्थानों के निर्यातकों ने अपनी-अपनी धनिया की आवश्यकता को बताया एवं किसानों/एफपीओ/ से आनलाईन संवाद किए। किसानों से सीधे धनिया लेने की बात कही। अंत में श्री भरत गुडाडे वैज्ञानिक सी स्पाईसेस बोर्ड ने सभी का धन्यवाद किया।
(38 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|