रोजगार के अवसर (प्लेसमेंट ड्राईव) आज
|
-
|
गुना | 24-मार्च-2021
|
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश" की परिकल्पना के तहत कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम के निर्देशानुसार जिले के बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार के अवसर (प्लेसमेंट ड्राईव) का आयोजन 25 मार्च 2021 को जिला पंचायत विश्राम गृह गुना में किया जाएगा। इसमें निजी क्षेत्र की कंपनियों सिगनेट ग्रुप इंदौर, प्रतिभा सिन्टेक्स लिमि. इंदौर, कॉमर्शियल सिग वेग लिमि. पीथमपुर जिला धार, वी.विन लिमि. भोपाल, बैंकिंग स्किल एकेडमी भोपाल एवं व्ही.सी.सी.ग्रुप लिमि. भोपाल द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती कर रोजगार के अवसर (प्लेसमेंट ड्राईव) के माध्यम से प्रदाय किये जाएंगे। मेले में सम्मिलित होने हेतु ऑन लाईन आवेदन के लिये गूगल फॉर्म लिंक https://forms.gle/ogFDHEHTSnqfztdL6 पर भी आवेदन कर सकते है। इस आशय की जानकारी में जिला रोजगार अधिकारी श्री बी.एस.बीना ने बताया कि जिले के ऐसे बेरोजगार आवेदक जो कक्षा 10वीं/12वीं/स्नातक (किसी भी विषय में)/आईटीआई उत्तीर्ण है तथा जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच है और मध्यप्रदेश एवं अन्य प्रदेशों में कार्य करने के इच्छुक है, वे 25 मार्च 2021 प्रात: 10:00 बजे (जिला पंचायत विश्राम गृह अंबेडकर भवन के सामने) ए.बी.रोड गुना में कंपनियों के समक्ष उपस्थित होकर साक्षात्कार देकर रोजगार प्राप्त कर सकते है।
(23 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|