कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने होली के पावन त्यौहार को देखते हुए सभी भोपाल वासियों से अपील की है कि होली जलाने में गो-काष्ठ का उपयोग करें और होली जलाएं।
श्री लवानिया ने कहा कि सब लोग अपने घरों में होली जला सकते हैं इसमें किसी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं है। सार्वजनिक रूप से त्योहारों को मनाने के लिए कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रतिबंध लगाए जाएंगे। सभी भोपाल वासी गंगा-जमुना तहजीब से होली का पर्व उत्साह से मनाएं एक दूसरे के घर में जाकर गुलाल और रंग लगाकर होली का उत्सव आनंद के साथ मनाएं। जहाँ तक संभव हो सभी लोग अपने परिवार और घरों में बच्चों के साथ होली मनाएं। उन्होंने कहा कि यह सावधानी भी रखें कि कोई भी बाहर से आने वाले व्यक्ति को सर्दी, खांसी, बुखार हो वे और कंटेनमेंट जोन से कोई भी व्यक्ति आपके संपर्क में नही आएं।
उन्होंने सलाह दी कि यदि कोरोना के किसी को कोई लक्षण आ रहे हो तो सावधानी बरतें, सार्वजनिक रूप से सड़क और मैदानी जगहों पर होली मनाया जाना उचित नहीं है। कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है। भोपाल में संक्रमित व्यक्तियों की प्रतिदिन दर बढ़ रही है इसके रोकथाम के लिए आवश्यक है कि सभी लोग अपने घरों में रहें, होली मनाएं और शांति पूर्वक भाई-चारे के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाएं।
होली में परंपराओं के अनुसार गोबर से बने कंडे, मलैया, गो-कास्ट से बनी हुई लकड़ी का उपयोग करें और होली के पावन त्यौहार को मनाएं। पर्यावरण सुरक्षित रहेगा और परंपरागत धार्मिक रीति के अनुसार आप होली मना पाएंगे। श्री लवानिया ने कहा कि इसलिए सभी भोपालवासियों के लिए आवश्यक है कि उनके कोरोना संक्रमण बचाव के लिए सार्वजनिक जगहों पर ना जाए। गुलाल, रंग लगाते समय सावधानी बरतें और हाथो को धोते रहें, सभी आने-वाले लोगों के हाथो को सेनेटाइज करते रहें और प्रशासन का सहयोग करते रहें।