कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है, कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं - न्यायाधीश श्री सोनिया
|
शनिवार को जिले के 9 केन्द्रों में होगा टीकाकरण
|
सीधी | 26-मार्च-2021
|
 अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डी.एल. सोनिया ने गुरुवार को कोविड का टीका लगवाया। उनके द्वारा जिले वासियों को संदेश दिया गया कि कोरोना का टीका पूर्णतरू सुरक्षित है, बिना देरी किए हुए टीका अवश्य लगवाएं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मिश्रा ने बताया कि 27 जनवरी दिन शनिवार को जिले में जिला अस्पताल, जिला आयुर्वेद चिकित्सालय, उप स्वास्थ्य केंद्र पटपरा, गोतरा, लुरघुटी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट, कुसमी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी, भुइमाड़ कुल 9 स्थानों पर कोविड का टीका 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के वृद्ध जन तथा 45 से 59 वर्ष के गंभीर चिन्हित बीमारी जैसे ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, कैंसर अन्य किडनी रोग आदि से ग्रसित है सभी को टीकाकृत किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि 1 अप्रैल 2021 से 45 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को टीका कृत किया जाएगा। केवल उन्हें छोड़कर जो किसी कारण से अस्पताल में भर्ती होकर इलाज कराएं हैं उन्हें उस अवधि के 3 महीने पश्चात ही कोविड का टीका लगाया जाएगा। ऐसे हितग्राही 3 महीने की अवधि पूर्ण करने के पश्चात नजदीकी टीका केंद्र में टीका लगवाने हेतु अपना पंजीयन करा सकते हैं।
(16 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|