स्मार्ट रोड कॉरिडोर निर्माण अंतर्गत हटाई जाने वाली यूनिवर्सिटी ग्राउंड बाउंड्री वॉल के सम्बन्ध में आयोजित हुई बैठक
|
-
|
सागर | 26-मार्च-2021
|
डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय कुलपति कार्यालय में निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी श्री आर पी अहिरवार एवं कुलपति श्री मति जेडी अहि ने यूनिवर्सिटी रोड पुनर्विकास प्रोजेक्ट अंतर्गत चल रहे सड़क के चैड़ीकरण, सौंदर्यीकरण एवं अन्य सम्बंधित कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। इसके साथ ही स्मार्ट रोड कॉरिडोर निर्माण अंतर्गत बाधा बन रही यूनिवर्सिटी खेल ग्राउंड की बाउंड्री वाल के विषय पर भी चर्चा की गई व बताया गया की बाउंड्री वॉल हटाने से पूर्व अंदर की तरफ नई बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जायेगा।
इस दौरान यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार श्री संतोष सोहगौरा, स्मार्ट सिटी ईई श्री अभिषेक सिंह राजपूत, ऐई श्री राजबाबू सिंह, एसई श्री कौशलेन्द्र तोमर सहित स्मार्ट सिटी एवं यूनिवर्सिटी के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
(22 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|