
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में कोविड टीकाकरण के अभियान के अतंर्गत जिला अस्पताल श्योपुर स्थित कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर दूसरे डोज के टीकाकरण के तहत समाजसेवी दंपति डॉ ओपी टकसाली एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती विष्णुकान्ता टकसाली तथा सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जेपी राठौर एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रेमादेवी राठौर ने आज कोविड-19 का टीका लगवाया।
सीएमएचओ डॉ बीएल यादव ने बताया कि द्वितीय डोज के रूप में जिला चिकित्सालय स्थित कोविड वैक्शीनेशन सेंटर में कृषि विभाग के आरएईओ श्री सुरेश राठौर एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कृष्णा राठौर को भी दूसरे डोज का टीका लगा। इसी प्रकार जिन व्यक्तियों को 01 मार्च को प्रथम डोज लगे थे। उनको द्वितीय डोज लगाने की कार्यवाही की गई। उन्होने बताया कि कोविड-19 का टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है। इसके लगने से कोई साईडइफेक्ट नही है। यह टीका जाचॉ -परखा है। इसलिए इसको लगवाने से कोई भी व्यक्ति घबराये नही। बल्कि अपनी बारी होने पर कोविड का टीका लगवाये।
इसी प्रकार 45 वर्ष से ऊपर के ऐसे व्यक्ति जिनको प्रथम चरण में टीका लगये जा चुके है। उनको 28 दिन बाद द्वितीय टीका लगाने की व्यवस्था जिला चिकित्सालय श्योपुर पर की गई है। जिला चिकित्सालय श्योपुर पर टीका लगाने वाली वैक्सीनेटर नर्स प्राचाी आर्य एवं वैक्सीफायर नर्स भारती मिश्रा ने टीकाकरण कार्य को अंजाम दिया। इसी अवसर पर सिविल सर्जन डॉ आरबी गायेल एवं कोविड सेंटर का स्टॉफ एवं कोविड का दूसरा डोज लगावाने वाले व्यक्ति उपस्थित थे।
कोविड-19 का टीका पूरी तरह सुरक्षित
समाजसेवी डॉ ओपी टकसाली एवं उनकी पत्नी श्रीमती विष्णुकान्ता टकसाली तथा सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जेपी राठौर एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रेमादेवी राठौर ने बताया कि कोविड-19 का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। इस टीकाकरण अभियान के दोनो डोज लगवाने पर हम कोरोना की बीमारी से निजात पाने में सहायक बनेगे। टीका लगने पर हमें किसी प्रकार की कोई परेशानी नही हुई है। टीका लगाने के बाद भी हम कोरोना से बचाव के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे।