सीएमएचओ ने कोरोना संक्रमित परिवारो से मिलकर बंधाया ढांढस
|
उन्हें दी जा रही चिकित्सकीय सुविधाओं की ली जानकारी
|
शहडोल | 01-अप्रैल-2021
|
 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम०एस० सागर ने गत शाम कोरोना वायरस से प्रभावित परिहार परिवार 4 सदस्य कृष्णा कॉलोनी शहडोल एवं पांडेय परिवार का एक सदस्य को कोटमा तिराहा शहडोल के घर जाकर परिवार से भेंट कर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा कि हम सभी आपके साथ हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने परिवार से उन्हें मिल रही चिकित्सकीय उपचार सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उन्हें लगातार मास्क लगाए रखने, होम आइसोलेशन में रहने तथा किसी प्रकार की आपात स्थिति में कंट्रोल रूम दूरभाष पर जानकारी देने हेतु कहा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने धैर्य एवं साहस के साथ उपचार लेकर स्वस्थ्य होने हेतु उनका संबल बढाया तथा अन्य आवश्यक सावधानियां बरतने एवं सुरक्षा के उपायो तथा दवाईयो के नियमित सेवन की सलाह दी तथा उनके परिवार के संपर्क में आए हुए सब्जी वाला, दूध वाला, प्रेसवाला व रिश्तेदारों पर भी सतत निगरानी रखें और दूरभाष पर उन्हें सावधानी बरतने हेतु सलाह दे।
(16 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|