जिले में नल जल योजना के संबंध में वस्तुस्थिति
|
-
|
शहडोल | 01-अप्रैल-2021
|
कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड शहडोल श्री एच.एस. धुर्वें ने 23 मार्च 2021 को कतिपय समाचार पत्र में प्रकाषित नल जल योजनाओ की बिजली कटी नगर में कई स्थानो पर पाईप लाइन टूटी के संबंध में जानकारी दी है कि, सीएम हेल्पलाइन में विभाग से संबंधित ऑनलाइन रिपोर्ट लेवल 1 एवं 4 पर दर्ज शिकायतें दिनांक 19 मार्च 2021 को 332 तथा 20 मार्च 2021 को 306 शिकायतें लंबित है हैंडपंप संधारण का कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है। उक्त शिकायतों के निराकरण हेतु आवश्यक राइजर पाईप बदलकर व बढ़ाकर शिकायतों का संतुष्टि पूर्ण निराकरण किया जा रहा है। ग्राम वासियों द्वारा अनावश्यक रूप से राइजर पाइप बढ़ाने एवं बदलने का दबाव बनाया जाता है जबकि हैंडपंप चालू स्थिति में रहते हैं जिसके कारण ग्राम वासियों द्वारा संतुष्ट पूर्ण निराकरण दर्ज न करने के कारण शिकायत पुनः वापस आ जाती है या उच्च लेवल में जाने के कारण शिकायतों की संख्या में वृद्धि होती है गत माह में राइजर पाइप ना होने के कारण शिकायतों की संख्या में वृद्धि हुई थी माह मार्च से राइजर पाईप प्राप्त होने के बाद हैंडपंप संधारण कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है जिसके फलस्वरूप शिकायतों में कमी आ रही है एवं किसी भी ग्राम में पानी की समस्या नहीं है, 7 नल जल योजना ए मोटर पंप जलने के कारण बंद की शिकायतें प्राप्त हुई है जिस के परिपालन में कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं विभागीय रूप से संबंधित जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया गया है तथा विभाग द्वारा तकनीकी सहयोग दिया जा रहा है बुढार क्षेत्र के ग्राम बिरूहली में बिजली कनेक्शन जोड़कर चालू कर दिया गया है तथा होली त्यौहार की वजह से संविदा कार द्वारा हैंडपंप संधारण कार्य में लगाए गए मजदूर कार्य पर ना आने के कारण 28 मार्च 2021 से संधारण कार्य की गति में रुकावट आई है विभाग द्वारा प्रयास कर शीघ्र हैंडपंपों का संधारण कार्य नियमित एवं सुचारु रुप से संपादित किया जा रहा है।
(16 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|