कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई
|
शीतला सप्तमी पर एक घर से एक महिला पूजन करने जा सकेंगी, कोविड दिशा निर्देशों का पालन होगा अनिवार्य, सर्वानुमति से लिया निर्णय बच्चे-बुजुर्ग नहीं जाएंगे, पुरूष निर्धारित समय पश्चात ही जा पाएंगे दर्षनार्थ
|
अलिराजपुर | 02-अप्रैल-2021
|
 कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विजय भागवानी, अपर कलेक्टर श्री सुरेश चन्द्र वर्मा, एसडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, एसडीओपी श्री धीरज बब्बर, तहसीलदार अलीराजपुर श्री केएल तिलवारे, टीआई श्री दिनेश सोलंकी सहित विभिन्न समाजों के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधिगण, मीडियाकर्मी आदि उपस्थित थे। बैठक में कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति और जिले में पॉजीटिव केसों की जानकारी देते हुए कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने आवश्यक दिशा निर्देशों की जानकारी सभी से साझा की। बैठक में बताया गया कि रंग पंचमी, सप्तमी आदि त्योहारों पर गैर, जुलूस प्रतिबंधित रहेगा। आमजन शांतिपूर्ण ढंग से अपने-अपने घरों में रंगो का त्योहार मनाते हुए मेरा घर मेरी होली मनाते हुए आमजन तक संदेश पहुंचाए। त्योहारों के दौरान भंडारे, भोज आदि का आयोजन की अनुमति नहीं रहेगी। बैठक में सर्वानुमति से तय किया गया कि शीतला सप्तमी पर पूजन करने हेतु कोरोना दिशा निर्देशों का पालन करते हुए एक घर से एक महिला ही पूजन करने जाए। बच्चे और बुजुर्ग पूजा हेतु नहीं जाएंगे। पूजन स्थल पर भी महिलाएं कोविड के मद्देनजर भीडभाड नहीं करेंगी। शीतला माता मंदिर दर्षनार्थ हेतु पुरूषगण दोपहर 12 बजे के पश्चात महिलाओं की संख्या कम होने के उपरान्त ही जाएंगे। मंदिर परिसर में भी कोविड -19 के मद्दनेजर प्रशासन के दिशा निर्देशानुसार श्रद्धालु पूजा कर सकेंगे। कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने निर्देश दिए कि जिले में लागू धारा 144 के तहत जारी दिषा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा। बैठक में सभी से आह्वान किया कि गया कि प्रत्येक समाज के वरिष्ठजन एवं प्रतिनिधिगण समाज में सुनिश्चित कराए कि प्रत्येक व्यक्ति मास्क अनिवार्य रूप से लगाए। सोशल डिस्टेन्सींग का पालन सुनिश्चित करें।। दुकानदार मास्क लगाकर सोशल डिस्टेन्सींग का पालन करते हुए व्यापार करें। ग्राहकों को भी मास्क और सोशल डिस्टेन्सींग का पालन अनिवार्य रूप से कराए। कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने सभी से आह्वान किया कि 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को कोरोना वेक्सीनेशन प्रारंभ हो गया है। अतः समस्त समाजजन उक्त निर्धारित उम्र के व्यक्तियों को वैक्सीनेशन हेतु प्रोत्साहित करते हुए टीकाकरण हेतु पहुंचाए। साथी ही जिलेे में कोरोना संक्रमण को रोकने के प्रयासों में सहयोग देते हुए मास्क लगाए और सोशल डिस्टेन्सींग का पालन करें तथा अन्य को भी प्रोत्साहित करें। इस अवसर पर शांति समिति के सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
(10 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|