विकासखंड चौरई के 7 ग्रामों व चौरई नगर के 2 वार्डों का निर्धारित क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया घोषित
|
-
|
छिन्दवाड़ा | 03-अप्रैल-2021
|
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा जिले के विकासखंड चौरई के ग्राम बिलंदा, थांवरी, हथौड़ा व गुरैया और नगर चौरई के वार्ड क्रमांक-6 व 13 में एक-एक, ग्राम कपुर्दा में 3, ग्राम सलकनी व नीलकंठीखुर्द में 2-2 व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर म.प्र.पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 के अंतर्गत जिले के विकासखंड चौरई के ग्राम बिलंदा के मकान नंबर-54, थांवरी के मकान नंबर-62, हथौड़ा के मकान नंबर-69 व गुरैया के मकान नंबर-65, ग्राम कपुर्दा के मकान नंबर-117, ग्राम सलकनी के मकान नंबर-132 व नीलकंठीखुर्द के मकान नंबर-55 व 69 और नगर चौरई के वार्ड क्रमांक-6 के मकान नंबर-54 व वार्ड क्रमांक-13 के मकान नंबर-112 को एपीसेंटर तथा कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। उन्होंने कोरोना महामारी की रोकथाम एवं समुचित प्रबंधन के लिये राज्य शासन द्वारा जारी “द एपिडेमिक डिसीज कोविड-19 रेगुलेशन 2020 के अंतर्गत निर्धारित कंटेंनमेंट क्षेत्र के सर्विलेंस के लिये एक दल का गठन भी किया है जिसमें अनुविभागीय दण्डाधिकारी चौरई श्री ओमप्रकाश सनोडिया को इंसीडेंट कमांडर और दल के अन्य सदस्यों में तहसीलदार चौरई रायसिंह कुशराम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी चौरई श्री पी.एम.बालरे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी चौरई श्री भरत गजभे और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री जे.के.ठेपे को नियुक्त किया गया है। उन्होंने कंटेनमेंट एरिया के अंतर्गत निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये हैं।
(8 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|