शादी या अन्य समारोह में 50 से अधिक संख्या न हो - कलेक्टर
|
कलेक्टर ने होटल एवं शादी-गार्डन संचालकों की बैठक में दिए निर्देश
|
गुना | 05-अप्रैल-2021
|
 कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर होटल एवं शादी-गार्डन संचालकों की बैठक ली। आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर श्री विवेक रघुवंशी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुना-बमौरी सुश्री अंकिता जैन तथा गुना नगर के होटल एवं गार्डन संचालक मौजूद रहे। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। फरवरी माह में कुल 15 प्रकरण, 25 मार्च तक 8 प्रकरण कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुए जबकि अप्रैल माह में केवल 4 दिन में 96 प्रकरण आए हैं। कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम ने होटल व गार्डन संचालकों से कहा कि शादी समारोह में कुल 50 व्यक्ति सम्मिलित रह सकेंगे। रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खाने पर प्रतिबंध रहेगा किंतु टेकहोम के तहत सभी रेस्टोरेंट भोजन सर्व कर सकते हैं। बैण्ड, डीजे पर पूरा प्रतिबंध रहेगा। खाना बनाने और परोसने वालों को मास्क के साथ फेस शील्ड लगाना जरूरी रहेगा। बैठक के प्रमुख बिंदु
- शादी में दोनों पक्षों को मिलाकर 50 से अधिक व्यक्ति एक समय उपस्थित नही रहेंगे।
- 50 व्यक्ति सीमित करना होटल या गार्डन संचालक की जिम्मेदारी रहेगी।
- प्रत्येक सप्ताह कोरोना की स्थिति की समीक्षा होगी।
- आगामी महीना बैठक 15 अप्रैल को होगी। यदि कोरोना के प्रभाव 20 से कम आए तो 50 व्यक्तियों की सीमा बढाई जाएगी।
- रेस्टोरेंट पर खाना खिलाना प्रतिबंधित रहेगा। ढाबा जो नगरीय सीमा से बाहर हैं वह कोरोना गाइड लाइन के अनुसार भोजन परोस सकते हैं।
- कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम ने इंदौर, भोपाल जाने से बचने की सलाह दी जिसे व्यापारियों ने स्वीकार किया।
- किसी आयोजन में जाने हेतु कोरोना रिपोर्ट सरकारी खर्चे पर नही करायी जाएगी।
(12 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|