उत्कृष्ट खिलाड़ियों को खेलवृत्ति हेतु आवेदन-पत्र 31 मई तक आमंत्रित
|
-
|
उज्जैन | 08-अप्रैल-2021
|
खेल एवं युवा कल्याण संचालनालय के निर्देश अनुसार प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी खेल संघों द्वारा आयोजित मान्यता प्राप्त अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक प्राप्त करने वाले उत्कृष्ट खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिये खेलवृत्ति प्रदाय करने हेतु 31 मई तक आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गये हैं। खेलवृत्ति की पात्रता खिलाड़ी की आयु एक अप्रैल 2021 को 19 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिये। खिलाड़ी मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिये। पात्र खिलाड़ियों को प्रोत्साहन एवं अनुदान अनुसार खेलवृत्ति प्रदान की जायेगी। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री ओपी हरोड़ ने जिले के योग्य एवं उत्कृष्ट खिलाड़ियों से अपील की है कि उक्त योजना का अधिक से अधिक लाभ उठायें। खिलाड़ी अपना आवेदन-पत्र निर्धारित प्रपत्र में आवश्यक दस्तावेजों के साथ महानन्दा नगर खेल परिसर में स्थित जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी के कार्यालय में अवकाश दिवस को छोड़कर कार्यालयीन समय प्रात: 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक जमा करवा सकते हैं। आवेदन-पत्र के साथ स्वयं का आधार कार्ड, मूल निवासी प्रमाण-पत्र, प्रतियोगिता प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र (10वी कक्षा की अंकसूची), पासपोर्ट साइज फोटो, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित टीमों की संख्या एवं प्रतियोगिता की जानकारी तथा स्वयं की बैंक पासबुक की छायाप्रति अभिप्रमाणित दस्तावेज संलग्न किया जाना आवश्यक है।
(3 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|