जिले मे अभी तक 271 स्थलो की तलाशी लेकर आबकारी विभाग ने 136 प्रकरण कायम किये
|
60 आरोपियों से लगभग 977.1 बल्क लीटर देशी,विदेशी,हाथभट्टी शराब तथा लगभग 13285 कि.ग्रा. महुआ लाहन जप्त
|
दमोह | 08-अप्रैल-2021
|
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण राठी द्वारा जारी निर्देशानुसार विधानसभा उपनिर्वाचन 2021 को दृष्टिगत रखते हुए, आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरूद्ध अभियान चलाकर लगातार कार्यवाहियां की जा रही है। जिले की आबकारी टीम द्वारा प्रवर्तन कार्य करते हुए गत दिवस दमोह, महुआखेड़ा, नरसिंहगढ़, हथनी, बालाकोट, हिण्डोरिया, अभाना, नोहटा, सिमरी जालमसिंह, चण्डीचैपराहार, बम्हौरी, हटा, बर्रट, बिलगुवां, सगौनी, पटेरा, राजाबंदी आदि क्षेत्रो में गश्त, पतासाजी एवं 15 संदिग्ध स्थलो की तलाशी के दौरान कुल 10 प्रकरण आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च) के कायम किये गये है। जिनमे लगभग 60 लीटर हाथभट्टी, 2.4 बल्क लीटर देशी मदिरा, 1.26 ब.ली. विदेशी मदिरा तथा लगभग 2710 किग्रा. महुआ लाहन जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। जप्त की गई मदिरा एवं महुआ लाहन का अनुमानित मूल्य 1 लाख 43 हजार 920 रूपये है। आदर्श आचार संहिता लागू होने से अभी तक जिले मे 271 स्थलो की तलाशी लेकर आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च) के 136 प्रकरण कायम किये गये है। जिनमें 60 आरोपी, जिनसे लगभग 977.1 बल्क लीटर देशी/विदेशी/हाथभट्टी शराब तथा लगभग 13285 कि.ग्रा. महुआ लाहन जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। आबकारी अपराधो की रोकथाम के लिए जबलपुर एवं सागर संभाग से आये आबकारी उड़नदस्ता दल द्वारा प्रवर्तन कार्य में सहयोग प्रदान किया गया। विधानसभा चुनाव के दौरान आबकारी के दलो द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही जारी रहेगी।
(5 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|