कलेक्टर ने कन्ट्रोल रूम के माध्यम से होम क्वारेंटाइन लोगो से की चर्चा
|
-
|
बड़वानी | 08-अप्रैल-2021
|
 कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने गुरूवार को प्रातः 11 बजे जिला कोविड कन्ट्रोल रूम का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने कन्ट्रोल रूम में कार्यरत डाक्टरो द्वारा होम क्वारेंटाइन लोगो से मोबाईल के माध्यम से किये जा रहे काउसलिंग के कार्य को देखा एवं स्वयं भी मोबाईल के माध्यम से कुछ लोगो को आडियो काल एवं कुछ लोगो को विडियो काल के माध्यम से उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कलेक्टर ने कन्ट्रोल रूम में कार्यरत डाक्टरों को पुनः निर्देशित किया कि वे मोबाईल लगाने के दौरान बड़ी शालिनता से लोगो की बातों को सुने एवं आवश्यक सलाह दे। इस दौरान उनके परिवार के अन्य सदस्यों के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी प्राप्त कर होम क्वारेंटाइन लोगो को हिदायत दे कि वे घर से बाहर न जाये और पृथक रूम में रहे। जिससे घर, मोहल्ले के दूसरे लोग पूरी तरह से सुरक्षित रह सके। इन नम्बर पर फोन काल लगाकर प्राप्त की जा सकती है जानकारी
ज्ञातव्य है कि जिले में कोरोना के प्रसार को प्रभावशाली तरीके से रोकने के लिये लोगो को होम क्वारेंटाइन भी करवाया जा रहा है। इन होम क्वारेंटाइन लोगो से सुबह - शाम मोबाईल के माध्यम से चर्चाकर उनके स्वास्थ्य संबंधित जानकारी लेने हेतु कलेक्टर ने जिला मुख्यालय पर कन्ट्रोल रूम बनाकर डाक्टरों की ड्यूटी 24 घण्टे लगाई है। इन मोबाइल नम्बर 9407224170, 9407233170, 9301252534, 9301267037 एवं टेलीफोन नम्बर 07290 - 225031 पर कोई भी होम क्वारेंटाइन या आमजन अपनी शंका का समाधान करवा सकता है। इन्ही नम्बरों के माध्यम से डाक्टरों की टीम भी होम क्वारेंटाइन लोगो से दिन में दो बार फोन लगाकर उनके हाल-चाल लेकर उचित सलाह देती है।
(3 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|