जिले में भी 14 अप्रैल से प्रारंभ होगा विशेष ग्रामभाओं का आयोजन
|
-
|
बड़वानी | 08-अप्रैल-2021
|
जिले में भी 14 से 18 अप्रैल तक ग्रामसभाओं का चरणाबद्ध आयोजन किया जायेगा। इस आयोजन के दौरान नियुक्त नोडल अधिकारी स्थानीय एजेंण्डा के अतिरिक्त शासन द्वारा निर्धारित अन्य विषयों पर चर्चाकर जनजागरूकता लाने का कार्य करेंगे। ग्रामसभाओं का आयोजन कोविड हेतु जारी दिशा-निर्देशो का पालन करवाते हुये किया जाये, इसका विशेष ध्यान नोडल अधिकारी रखेंगे। नोडल अधिकारियों की नियुक्ति ग्रामवार की गई है। चर्चा में सम्मिलित होंगे यह विषय
चरणाबद्ध तरीके से आयोजिन इन ग्रामसभाओं में स्थानीय एजेंण्डे के अतिरिक्त लैगिक अपराधों से बालको के संरक्षण अधिनियम 2012, सुपोषण, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल, स्वच्छता, प्लास्टिक कचरामुक्त ग्राम पंचायत घोषित करने के लिये जारी स्वच्छता अभियान, जल जीवन मिशन के तहत संचालित नल-जल योजनाओं के रख-रखाव, शासन की विभिनन जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा, प्रधानमंत्री आवास योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने, नरवाई नहीं जलाने संबंधित चर्चा की जायेगी। साथ ही वृद्धजनों को परिवार में सम्मान, सुरक्षा तथा भरण पोषण की उचित व्यवस्था, वरिष्ठजनों का टीकाकरण, ग्राम पंचायत को नशा मुक्त बनाने, पेंशन योजना, आर्थिक सहायता, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में लाभान्वित हितग्राहियों के नाम का वाचन भी किया जायेगा।
(3 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|