लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने कोविड- 19 संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए जरूरी ऐहतियात बरतने की सलाह दी है।
कोविड- 19 पॉजीटिव व्यक्ति की भूमिका
कोविड- 19 पॉजीटिव व्यक्ति प्रथम सम्पर्क में आये सभी व्यक्तियों की जानकारी जिला सर्वेलेंस अधिकारी को उपलब्ध करायें। वे अपने सम्पर्क में आये सभी परिचितों को टेलीफोन पर शीघ्र सूचित कर उन्हें निकट के फीवर क्लीनिक में जांच कराने की समझाइश दें। लक्षण वाले सम्पर्कों की जांच तुरंत समीप के फीवर क्लीनिक में करवाने के लिए परिचितों को सलाह दें। बगैर लक्षण वाले सभी सम्पर्कों को अपने सम्पर्क दिनांक से पांचवें से दसवें दिन के बीच जांच कराने की सलाह दें।
कोविड- 19 पॉजीटिव व्यक्ति के उच्च जोखिम सम्पर्क वाले कौन हैं
कोविड- 19 पॉजीटिव व्यक्ति के उच्च जोखिम सम्पर्क वालों में उनके घर के सदस्य हैं। कोविड- 19 केस के सीधे शारीरिक सम्पर्क अथवा संक्रमित स्राव के सीधे सम्पर्क में बगैर व्यक्तिगत सुरक्षा साधनों के आये व्यक्ति और कोविड- 19 केस के सम्पर्क में बंद वातावरण में एक मीटर से कम दूरी में आमने- सामने आये व्यक्ति उच्च जोखिम सम्पर्क वाले होंगे। संक्रमण का जोखिम लक्षण उत्पन्न होने के 14 दिवस के पूर्व से संभावित है।
होम आइसोलेशन के लिए आवश्यक व्यवस्थायें
होम आइसोलेशन के दौरान व्यक्ति एक पृथक हवादार शौचालय युक्त कक्ष में रहे। संक्रमित व्यक्ति होम आईसोलेशन के दौरान अपने कमरे से बाहर नहीं निकले। अपने कमरे में ही खाना खाये और अन्य व्यक्तियों के सीधे सम्पर्क में नहीं आयें। अपने कपड़ों, कमरे की आमतौर पर छूये जाने वाली सतहों जैसे दरवाजे के हैंडल, बिजली के बटन आदि और शौचालय की सफाई एक प्रतिशत सोडियम हाईपोक्लोराईट घोल से करें।
होम आईसोलेशन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां
होम आईसोलेशन के दौरान कोविड- 19 से संक्रमित व्यक्ति कक्ष से बाहर नहीं निकलें और ना ही किसी से मिलें। घर के अन्य सदस्यों खासतौर पर वृद्ध, गर्भवती महिलाओं और बच्चों से दूरी बनाये रखें। सामाजिक/ धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं हों। पर्याप्त संतुलित आहार लें और तरल पेय पदार्थों का सेवन करें। समुचित आराम करें और व्यक्तिगत सुरक्षा व साफ- सफाई पर ध्यान दें।
होम आईसोलेशन वाले रोगी के घरेलू सदस्यों के लिए आवश्यक सावधानियां
होम आईसोलेशन में रहने वाले रोगी के वयस्क देखभालकर्ता को हमेशा 3 परत वाले मास्क का उपयोग करना चाहिये। संक्रमित व्यक्ति को भोजन, पानी, औषधियां आदि देते समय दूरी बनाये रखना चाहिये। घर से बाहर नहीं निकलना चाहिये और ना ही घर पर अतिथियों को आमंत्रित करना चाहिये। देखभाल के दौरान सर्दी- खांसी, बुखार, गले में खराश आदि होने पर तुरंत और लक्षण रहित होने पर सम्पर्क दिनांक के पांचवें से दसवें दिन के भीतर कोविड- 19 की जांच समीप के फीवर क्लीनिक में करानी चाहिये।
ऐसे लक्षण जिनमें डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है
यदि सांस लेने में कठिनाई, निरंतर दर्द/ छाती में दबाव/ भारीपन, मानसिक भ्रम या सचेत होने में कठिनाई, होंठ/ चेहरे के नीले पड़ने और अन्य कोई लक्षण होने पर डॉक्टर से चिकित्सकीय परामर्श जरूर लिया जाना चाहिये।