
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा प्रदेश में स्थापित नवीन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमों का गुरूवार को एलईडी के माध्यम से प्रदेश व्यापी वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम सीधा प्रसारण हुआ। जिसे उपस्थितजनों ने देखा व सुना। संवाद कार्यक्रम में सर्व प्रथम नीमच की मीनाक्षी धाकड से संवाद किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग एवं विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केंन्द्र, नीमच द्वारा किया गया। इस अवसर मनासा विधायक श्री अनिरूद मारू एवं जिला पंचायत प्रधान श्रीमती अवन्तिका जाट, श्री पवन पाटीदार, निलेश पाटीदार, श्री महेद्र भटनागर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, उदयोगपति, कलेक्टर श्री मंयक अग्रवाल, जिला व्यापार एवं उदयोग के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम को मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू ने सम्बोधित करते हुए कहा, कि प्रदेश व्यापी वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम से उदयोगिक क्रांति होने जा रही है। जिले में औषधी एवं मसलों की फसलों के उत्पादन के साथ ही छोटे-छोटे उदयोग स्थापित करने के लिए काफी सम्भावनाए है,जो आत्म निर्भर बनने में सहायक होगी। इससे क्षैत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होगें। कार्यक्रम को श्री पवन पाटीदार, जिला पंचायत की प्रधान श्रीमति अवंतिका जाट एवं श्री महेन्द्र भटनागर ने भी सम्बोधित किया।
महाप्रबंधक उद्योग नीमच श्री अमरसिह मोरे ने बताया,कि जिले में स्थापित 05 नवीन उद्यमों का भी वर्चुअल सांकेतिक लोकार्पण तथा शिलान्यास किया। जिनमें मेसर्स, दीर्घायुभव हनी एण्ड हर्बल प्रोडक्ट, अठाना तहसील जावद मे पूंजी निवेश 30 लाख तथा 20 व्यक्तियों को रोजगार, मेसर्स नेशनल इण्डस्ट्रीज मालखेड़ा तहसील नीमच में पूंजी निवेश 5 करोड़ तथा 20 व्यक्तियों को रोजगार एवं मेसर्स ग्लोबल इण्डस्ट्रीज झांझरवाड़ा जिला नीमच में 2 करोड़ निवेश व 20 व्यक्तियों को रोजगार, मेसर्स हकिमी रोप इण्डस्ट्रीज एल.एल.पी.भरभड़िया नीमच में पूंजी निवेश 5.81 करोड़ व 35 व्यक्तियों को रोजगार, मेसर्स रेपिड ग्रीन पॉवर प्राईवेट लिमिटेड गोठा तहसील जावद में पूंजी निवेश 10 करोड़ व 100 व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया हैं। इन इकाईयों का सांकेतिक शुभारंभ एवं शिलान्यास किया गया। वर्तमान में नीमच में नवम्बर 2020 के बाद 30 नवीन उद्यमों की स्थापना हुई हैं, जिसमें जिले में 58 करोड़ का पूंजी निवेश होकर लगभग 900 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया, तथा 161 नवीन उद्यमों की स्थापना प्रस्तावित हैं,जिसमें लगभग 585 करोड़ का पूंजी निवेश एवं लगभग 6000 व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। प्रारंभ में नीमच के टाउन हॉल में नवीन उद्योगो का प्रदेश व्यापी वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम की शुरूआत में अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।