
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा आज प्रदेश के 1891 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों का प्रदेशव्यापी शुभारंभ मिंटो हॉल में प्रातः 11 बजे आयोजित राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम में किया गया । उन्होने उत्कृष्ट एमएसएमई इकाईयों एवं स्टार्टअप का सम्मान और जिलों के उद्यमियों से संवाद भी किया। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन अटल सामुदायिक भवन बिलौजी मे मुख्य अतिथि सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू वैश्य, विधायक देवसर श्री सुभाष रामचरित बर्मा, कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, नगर निगम आयुक्त आर.पी सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष श्री बीरेन्द गोयल, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती राधा सिंह, नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा, के द्वारा कन्या पूजन एवं दीप प्रज्जवलं के कर किया गया। मिंटो हाल भोपल मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा जिले के चार उद्यम ईकाइयो का वर्चुअल माध्यम सुभारंभ से किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक सिंगरौली श्री वैश्य ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री के द्वारा आत्म निर्भर मध्यप्रदेश बनाने के दिशा मे जो कदम उठाया गया है उसके संदर्भ मे आज जिले की चार उद्यम ईकाइयो का सुभारंभ किया गया है। उन्होने कहा कि इन ईकारियो के माध्यम से जिले के बेरोजगार युवाओ को रोजगार के अवसर उपलंब्ध होगे। उन्होने कहा कि आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के सकंल्प को पूरा करने की दिशा में यह तेजी से बढ़ाया गया कदम है। उन्होंने कहा कि स्व-रोजगार को बढ़ाने के लिये सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों में बढ़ते निवेश से प्रदेश सरकार का संकल्प पूरा होगा। एवं एवं बेरोजगार युवाओ को रोजगार का आवसर भी मिलेगा।
वही समारोह के संबोधित करते हुये देवसर विधानसभा के विधायक श्री बर्मा ने कहा कि आज हमारे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्रदेश के 1891 सूक्ष्म लघु उद्योग का सुभारंभ किया जा रहा है माननीय मुख्यमंत्री जी प्रदेश की बागडोर जब से सम्हाले है तब से प्रदेश के युवाओ को स्वरोजगार उपलंब्ध कराने के लिए नित नई कार्य योजनाये संचालित कर योजनाओ की खुद मानीटरिंग की करते है। मुख्यमंत्री जी का सपना है कि प्रदेश के युवा नोकर नही खुद मालिक बने।उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना है कि युवा अपना उद्योग लगाये तथा अपने उद्योगो मे युवा साथियो को रोजगार उपलंब्ध कराये। जिससे किसी भी युवा को अपने गाव अपने जिले से बाहर रोजगार की तलाश भटकना ना पड़े।
समारोह के दौरान कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि हमारे जिले मे विभिन्न औद्योगिक ईकाईया कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि हमारा जिला उद्योगो की स्थपना के लिए उपयुक्त है। कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा उद्योग स्थापित करने वालो पूरी मदद की जायेगी। उन्होने कहा प्रदेश शासन के मंशानुसार एमएसएमई ईकाइयो के माध्यम से जिले के युवाओ को आत्म निर्भर बनाने का कार्य किया जायेगा। इसके साथ कलेक्टर श्री मीना के द्वारा 45 वर्ष के उपर आयु वाले व्यक्तियो को टीकाकरण कराने एवं सामाजिक दूरी के नियमो का पालन करने की अपील की गई। कलेक्टर ने कहा कि जिले के नागरिक घर से बाहर निकलते समय मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करे। बिना वजह घर के बाहर नही निकले आप के सहयोग से ही हम कोरोना वायरस के चैन को तोड़ सकते है।
वही भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गोयल के द्वारा अपने उद्बोधन मे प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ से अवगत कराया गया। वही भोपाल मे आयोजित मुख्यमंत्री के उद्बोधन का जिले मे टेलीकास्ट के माध्यम से देखा एवं सुना गया। समारोह के दौरान महा प्रबंधक जिला व्यापार ए.आर मंसूरी के द्वारा अतिथियो का स्वागत करते हुये जिले मे स्थापित ईकाइयो सहित वर्तमान मे एमएसएमई ईकाइयो के संबंध मे किये जा रहे कार्य के बारे मे अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान एन.के पटेल प्राचार्य आईटीआई, संजीव सिंह रोजगार कार्यालय, पुष्पराज सिंह, दलवीर सिंह, आर.के सिंह सहित विभिन्न ईकाइयो के प्रबंधक उपस्थित रहे।