शिक्षित और अशिक्षित बेरोजगारों के लिये उद्यमिता विकास प्रशिक्षण 19 से
|
-
|
आगर-मालवा | 08-अप्रैल-2021
|
उद्यमिता विकास केन्द्र (सेडमैप) द्वारा 19 से 24 अप्रैल की अवधि में उद्यमिता एवं कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। प्रशिक्षण का उद्देश्य बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वयं के रोजगार स्थापित करने तथा उसके सफल संचालन के लिये तैयार करना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शासकीय योजनाओं की जानकारी प्रदान कर इच्छित ट्रेड के लिये कच्चा माल, बाजार सर्वेक्षण, यूनिट प्रबंधन, विपणन, लेखा प्रबंधन तथा करारोपण इत्यादि की जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण पश्चात प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये जाएंगे। प्रशिक्षण संबंधी जानकारी केन्द्र की समन्वयक श्रीमती संध्या जोशी से मोबाइल : 8770555820 तथा कार्यालयीन समय में 0755-4000908 पर ली जा सकती है।
(9 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|