
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज मिंटो हॉल भोपाल से प्रदेश में नवीन स्थापित 1891 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों का वर्चुअल शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा जिले की 2 इकाईयों, 2 करोड़ रुपए की लागत से बनी मेसर्स इटारसी एग्रो ओवरसीज़ ग्राम बेराखेडी तहसील-डोलरिया एवं 15 करोड़ रुपए की लागत से बनी मेसर्स सतपुडा फूड्स प्रोडक्टस प्राय. लिमि. ग्राम- रानीपिपरिया तहसील- सोहागपुर का वर्चुअल शुभारंभ किया । इसी श्रृंखला में जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय नर्मदा महाविद्यालय, होशंगाबाद के ऑडीटोरियम में विधायक होशंगाबाद डॉ सीतासरन शर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संगीता सोलंकी के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यकर्म में अपर कलेक्टर श्री जी पी माली, श्री प्रकाश शिवहरे सहित अन्य जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की वंदना, कन्या पूजन एवं मध्यप्रदेश गान के साथ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को सीधे प्रसारण के माध्यम से देखा एवं सुना गया।
विधायक होशंगाबाद डॉ शर्मा ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में जिले में 17 उद्योग उत्पादन में आ रहे है, जिनमें राशि रूपये 114.45 करोड़ का पूंजी निवेश होकर 265 से अधिक व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा। जिनमें मुख्य रूप से खाद्य प्रंस्सकरण इकाईयॅा सम्मिलित है। उन्होंने कहा कि होशंगाबाद जिला कृषि प्रधान होने के कारण यहॉं खाद्य प्रंस्सकरण पर आधारित उद्योगों की अपार संभावनाऍ है, जिसमें उद्योग विभाग द्वारा किये जा रहे सतत प्रयास सराहनीय है।
अध्यक्ष, जनपद पंचायत होशंगाबाद श्रीमती संगीता सोलंकी, द्वारा जिला प्रशासन एवं उद्योग कार्यालय की प्रशंसा करते हुये बताया गया कि जिले में महिला उद्यमियों को बढावा देने के लिए अनेक सार्थक प्रयास किये गये है, साथ ही माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के स्वप्न को मूर्तरूप देने के लिए जिले में नवीन उद्योगों की स्थापना एक सराहनीय पहल है।
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र होशंगाबाद श्री के के जोशी द्वारा ने बताया कि कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह के दिशा निर्देशन में जिले में नवीन औद्योगिक इकाइयों की स्थापना एवं रोजगार सृजन हेतु बेहतर प्रयास किए गए है। उन्होंने बताया कि जिले में 3 सोयाबीन प्लांट, 37 दाल मिल, 19 राइस मिल सहित लगभग 632 लघु श्रेणी के, 11 मध्यम श्रेणी के एवं 05 वृहद श्रेणी के उद्योगों से कुल राशि रूपये 2386.50 करोड का पूंजी निवेश एवं कुल 5726 से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ है।