कलेक्टर ने कोविड-19 से बचाव हेतु जिलेवासियों से अपील
|
-
|
अशोकनगर | 08-अप्रैल-2021
|
कलेक्टर श्री अभय वर्मा ने जिलेवासियों से अपील करता हॅू,कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी मास्क लगाएँ, अपने परिवार के सभी सदस्यों को मास्क लगवाएँ, दूसरों को ऐसा करने के लिए प्रेरित करें तथा इसके माध्यम से कोरोना से रक्षा करें। मास्क नहीं तो बात नहीं कोई भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए अपने घर से न निकले। यदि कोई दूसरा व्यक्ति उनसे बात करता है तथा उसने मास्क नहीं लगा रखा है तो उस व्यक्ति से बात न करें। "मास्क नहीं तो बात नहीं।" मास्क नहीं तो सामान नहीं यदि कोई व्यक्ति किसी दुकान पर बिना मास्क लगाए सामान लेने जाता है और सामान मांगता है तो दुकानदार उसे सामान न दे। "मास्क नहीं तो सामान नहीं।" सभी सावधानियों का पालन करें कोरोना के विरुद्ध हमें सभी सावधानियों का पालन करना चाहिए। मास्क लगाने के साथ ही एक दूसरे से सुरक्षित दूरी, बार-बार हाथों को साफ करना, सैनिटाइज करना आदि का पालन करें तथा दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।
(3 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|