हरिद्वार कुम्भ में मीडिया प्रतिनिधियों के लिये मीडिया सेंटर की स्थापना
|
मीडिया परामर्शिका भी जारी
|
सीधी | 08-अप्रैल-2021
|
एक अप्रैल, 2021 से हरिद्वार में प्रारंभ हुए कुम्भ मेले में मीडिया प्रतिनिधियों की सुविधा के लिये चण्डीद्वीप-नीलधारा, हरिद्वार में आधुनिक सुविधाओं से युक्त मीडिया सेंटर की स्थापना की गई है। इस मीडिया सेंटर में समाचार संकलन एवं प्रेषण के लिये आवश्यक सुविधाएँ और अल्पकालिक प्रवास के लिये आवासीय व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगी। महानिदेशक, सूचना एवं लोक सम्पर्क, देहरादून श्री रणबीर सिंह ने हरिद्वार कुम्भ में मीडिया प्रतिनिधियों के लिये की गई व्यवस्थाओं की जानकारी विभिन्न राज्यों को पत्र लिखकर दी है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि हरिद्वार कुम्भ मेले में आने वाले मीडिया कर्मियों के लिये मीडिया परामर्शिका जारी की गई है। आगंतुक मीडिया प्रतिनिधियों को अपने साथ प्राधिकार-पत्र, परिचय-पत्र और पहचान संबंधी अन्य वैध प्रपत्र लाना जरूरी होगा। कुम्भ मेला कव्हरेज के लिये मेला प्राधिकार प्रवेश-पत्र प्राप्त करने के लिये पीआईबी अथवा संबंधित राज्य के सूचना निदेशक द्वारा संस्तुति-पत्र के माध्यम से आवेदन करना होगा।
(2 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|