आकर्षित कर रहा है शुभंकर ‘’वोट मेन’’ (मतदाता जागरूकता अभियान)
|
शुभंकर के साथ सेल्फी लेने पहुंची महिलाएं, मतदाता जागरूकता हेतु जिला कार्यालय में बना सेल्फी प्वाइंट, सतत जारी है मतदाताओं को मताधिकार का उपयोग करने हेतु प्रेरित करने अभियान
|
गुना | 11-अक्तूबर-2018
|
 जिले में विधानसभा निर्वाचन 2018 के मद्देनजर मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां संचालित है। इसी क्रम में गत दिवस शुभंकर ‘’वोट मेन’’ का अनावरण जिला कार्यालय परिसर में दिव्यांग नव मतदाताओं द्वारा किया गया। मतदाता को उसकी शक्ति पहचानने और वोट अवश्य करने की प्रेरणा देने वाले इस शुभंकर के सामने सेल्फी लेने जिला कार्यालय स्थित सेल्फी प्लाइंट पर पहुंची कई महिलाएं। उन्होंने सेल्फी ली और अन्य मतदाताओं को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करने की बात कही। उल्लेखनीय है कि जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विजय दत्ता के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वचन 2018 के मद्देनजर मतदान जागरूकता अभियान अंतर्गत विभिनन गतिविधियां क्रियान्वित की जा रही है। इसके अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण अंचलों के मतदाताओं, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के नवमतदाता एवं शिक्षकों, जिले के समस्त विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदान करने हेतु वीवीपीएटी के प्रदर्शन के साथ प्रेरित करने कार्य, लगभग 5000 से अधिक मतदाताओं द्वारा मानव श्रृखंला बनाकर ‘’गुना वोट करेगा’’ लोगो का लोकार्पण और पर्यटन पर्व अंतर्गत लगभग 4000 उत्साही सायकल चलाने के शैकीन सहित लगभग एक हजार मतदाताओं को ‘’गुना वोट करेगा’’ के साथ स्थानीय लाल परेड ग्राउण्ड से बजरंगढ़ किले तक सायकल रैली आयोजित करना रंगोली प्रतियोगिता एवं दिवार लेखन शामिल है। ताकि जिले के अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करे और प्रदेश के विकास में अपनी सार्थक और अत्यावश्यक सहभागिता सुनिश्चित करें।
(134 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|