स्टेंडिंग कमेटी बैठक सम्पन्न
|
-
|
सिवनी | 11-अक्तूबर-2018
|
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री गोपाल डाड की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्टेंडिंग कमेटी बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी राजनीतिक दलों के प्रभारियों / प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। बैठक में नोडल अधिकारियों द्वारा आगामी निर्वाचन के मद्देनजर प्रमुख रूप से “सुविधा एप” के माध्यम से राजनीतिक गतिविधियों की अनुमति, मीडिया प्रमाणन एवं पेड न्यूज़ के साथ निर्वाचन व्यय के संबंध में जानकारियां उपलब्ध कराई गई| बैठक में जिला सूचना अधिकारी अधिकारी द्वारा लाइव डेमो देकर सुविधा पोर्टल की पूर्ण जानकारी राजनीतिक प्रतिनिधियों को दी गई। बताया गया कि आगामी निर्वाचन अवधि में आयोजित होने लिए रैलियां, सभाओं, हेलीपैड, वाहन परमिशन के साथ अन्य प्रकार की जरूरी अनुमति इस पोर्टल के माध्यम से तत्काल आवेदित की जा सकती है तथा तय समय सीमा पर उनका निराकरण रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा कर दिया जाएगा। इसी तरह राजनीतिक विज्ञापनों एवं पेड न्यूज़ के बारे में सहायक संचालक जनसंपर्क विभाग द्वारा जानकारी दी गई। जिसमें बताया गया कि किसी भी राजनीतिक विज्ञापन इलेक्ट्रॉनिक माध्यम जैसे केबल, टीवी टेलीविजन वीडियो वैन, सिनेमाघरों, सोशल मीडिया एवं इंटरनेट आदि में दिखाने के पूर्व इसका सर्टिफिकेशन जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन कमेटी से करवाना अनिवार्य होगा। जिसके लिए पंजीकृत दलों को 3 दिन तथा अपंजीकृत राजनीतिक दलों को प्रसारण के दिन पूर्व 7 दिन पूर्व अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में डीवीडी तथा स्क्रिप्ट की दो प्रति में निर्माण व्यय तथा प्रसारण में होने वाले खर्च के साथ प्रस्तुत करने होंगे। जिसे समिति द्वारा अवलोकन उपरांत प्रमाणीकरण देने पर ही प्रसारित किया जा सकेगा।इसी तरह बैठक में राजनैतिक दलों को आदर्श आचार संहिता के बारे में जानकारी दी गई।
(134 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|