छतरपुर जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप आइकॉन रीना पटेल विभिन्न विद्यालय और महाविद्यालय में जाकर छात्र-छात्राओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की विशेष मुहिम चला रही हैं।
इसी तरह सहायक नोडल अधिकारी डॉ. नारायण सिंह द्वारा छतरपुर शहर में विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़-नाटक के जरिए आम लोगों को प्रेरित करवाया जा रहा है। छतरपुर शहर के बस स्टैण्ड और दक्ष फार्मेसी कॉजेल में युवा-युवतियों की टोली ने नुक्कड़-नाटक के जरिए आम लोगों को संदेश दिया है कि वोट हमारा है अधिकार, करें नहीं इसको बेकार। सबकी सुनें, सभी को जानें, निर्णय अपने मन का मानें, पर मतदान के दिन अपना अमूल्य वोट का उपयोग जरूर करें। नुक्कड़-नाटक प्रदर्शन के समय बस स्टैण्ड जैसे व्यस्त स्थान पर लोगों को अच्छी-खासी भीड़ एकत्रित थी।
स्वीप आइकॉन रीना पटेल द्वारा हरपालपुर क्षेत्र के विभिन्न स्कूल और महाविद्यालयों में जाकर छात्र-छात्राओं को न केवल मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, बल्कि निर्वाचन कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई ईव्हीएम मशीन में डमी वोट डलवाकर व्हीव्हीपैट मशीन से पुष्टि भी इस बात की कराई जा रही है कि विद्यार्थियों ने जिन्हें वोट दिया है, वह सही गया है कि नहीं।
ईव्हीएम मशीन के प्रयोग करने के बाद कई विद्यार्थियों ने बताया कि इस बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने का पहली बार मौका मिलेगा। इस मौके पर वे हर हालत में मतदान केन्द्र जाकर अपने बहुमूल्य वोट का इस्तेमाल जरूर करेंगे और अन्य लोगों भी प्रेरित करेंगे।
इसी तरह का क्रम नगर पंचायत हरपालपुर, ग्राम चिरवारी, हमां, जोरन और बड़ागांव में ईव्हीएम मशीन का प्रदर्शन करने के साथ ही आम लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई।