व्हीव्हीपेट महत्वपूर्ण मशीन है, इसके एक-एक बिन्दु से परिचित हो जायें, यह मशीन निर्वाचन में पहली बार उपयोग हो रही है, यह एक पारदर्शी मशीन है, मशीन से वोट करके भी देख लें, कितनी पर्ची निकलेगी आदि सभी चीजों से परिचित हो जायें। यह बात आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जे.विजय कुमार ने विधानसभा क्षेत्र 57- हटा डाईट में चल रहे प्रथम पाली के मतदान दलों के प्रशिक्षण में कही। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. कुमार ने विधानसभा क्षेत्र 57 हटा के दो मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। प्रशिक्षण के दौरान एसडीएम हटा नाथूराम गौड़ मौजूद थे।
प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने कहा हमारे पास कर्मचारी कम है, मतदान केन्द्र बढ़ गये हैं, इसलिये आप लोग निर्वाचन कार्य में सहभागिता के लिये पूर्ण रूप से तैयार रहें। इस बार महिला कर्मचारियों को भी निर्वाचन कार्य में लगाया जायेगा, किसी को भी निर्वाचन कार्य से छूट नहीं मिलेगी। प्रशिक्षण उपरांत शत-प्रतिशत निर्वाचन कार्य कराना आप सबका दायित्व है।
उन्होंने कहा आयोग द्वारा व्हीव्हीपेट मशीन का विधानसभा निर्वाचन 2018 में पहली बार उपयोग हो रहा है, इसकी महत्वपूर्ण बात है, मतदाता अपना वोट डालने के बाद 7 सेकेण्ड तक अपनी पर्ची देख सकेगा और पर्ची इसी मशीन में गिर जायेगी। इसे अच्छे तरीके से सीख लें, कोई भी परेशानी हो आज ही निराकरण करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.कुमार ने कहा प्रशिक्षण उपरांत किसी को अवकाश नहीं दिया जायेगा, पिछले निर्वाचन का जिक्र करते हुये कहा निर्वाचन में लगे बहुत कर्मचारियों ने अवकाश लिया है, परंतु इस बार ऐसा नहीं होगा, विभागीय कार्यवाही भी होगी और प्रशासनिक आदेश का पालन नहीं करने पर कार्यवाही की जायेगा। अवकाश आवश्यक होगा तो मेडीकल बोर्ड से जॉच उपरांत ही अवकाश दिया जा सकेगा।
उन्होंने कहा मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिये गये प्रशिक्षण उपरांत आपसे मैं स्वयं प्रशिक्षण प्रक्रिया के बारे में पूंछूंगा। इसलिये शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें और ध्यान से प्रशिक्षण प्राप्त करें। बेवसाईट पर भी पूर्ण जानकारी है, अध्ययन कर सकते हैं। उन्होंने सभी को प्रशिक्षण के लिये बधाई और शुभकामनाएं दी।
मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
विधानसभा क्षेत्र 57- हटा भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जे.विजय कुमार ने मतदान केन्द्र क्रमांक 44 शासकीय प्राथमिक शाला भवन विनती का निरीक्षण किया, कक्ष में आपरेशन बाला के तहत पेंटिंग कार्य चल रहा था, शिक्षक स्वयं पेंटिंग कार्य करा रहे थे। कलेक्टर ने कार्य की सराहना की। मतदान केन्द्र में लाईट है, रैम्प नहीं है, शौचालय है, उपयोगी नहीं है, इस संबंध में उन्होंने तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निग आफीसर को दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने मतदान केन्द्र क्रमांक 46 प्राथमिक शाला करैया जोशी का भी निरीक्षण किया, यहां भी मतदान केन्द्र में मीटर लगा है, कनेक्शन नहीं है, रेम्प भी नहीं है शौचालय क्षतिग्रस्त मिलने पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये।
किचिन शेड का निरीक्षण
कलेक्टर डॉ.कुमार ने शासकीय प्राथमिक शाला विनती के किचिन शेड का निरीक्षण कर यहां बन रहे भोजन की गुणवत्ता देखी। यहां आलू-भटा की सब्जी और दाल बन चुकी थी और रोट बन रही थी। शेड में पानी टपकने के संबंध में बताया गया।
मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण
उन्होंने मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र करैया जोशी का भी निरीक्षण किया और बच्चों की दर्ज संख्या के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर तहसीलदार ज्योति ठाकुर मौजूद थीं।