कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.मंजू शर्मा द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 को दृष्टिगत रखते हुए जिले के समस्त राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार जैन, अपर कलेक्टर डॉ.अनुज रोहतगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शिवहरे, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भूपेन्द्र गोयल, समस्त एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा कहा कि मतदाताओं को निष्पक्षता एंव स्वतंत्रता के साथ मतदान कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने निर्देशित किया कि विधानसभा क्षेत्रों के बल्नरेबिल एरिया के क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का पुलिस एवं राजस्व अधिकारी संयुक्त रूप से अधिक से अधिक भ्रमण करें एवं मतदाताओं को मतदान के प्रति निर्भीक होकर मतदान करने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने प्रत्येक मतदान केन्द्र पर आवश्यक व्यवस्थाएं जुटाने के निर्देश दिए। उन्होंने असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने तथा उनके विरूद्ध प्रतिबधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाताओं के लिए तथा मतदान दलों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने अवैध शराब एवं असामाजिक गतिविधियों को रोकने तथा तत्संबंधी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दिये जाने के निर्देश्दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूर्ण पारदर्शिता के साथ निर्वाचन सम्पन्न कराना हम सभी की जबाबदेही हो यह सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार जैन ने कहा कि राजस्व एवं पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप्से अपने अपने सेक्टर का लगातार भ्रमण करें। साथ ही प्रतिबंधात्मक की कार्यवाही अधिक से अधिक की जाये। स्थाई एवं अस्थाई वारंटो की तमीली कराई जाए। अपराधियों के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में सतर्क एवं निष्पक्ष रहकर निर्वाचन दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने अनैतिक गतिविधियों पर सतत नजर रखने तथा वीडियों क्लिपिंग बनाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी टीम भावना के साथ कानूनी प्रावधानों के तहत नियमों को पढकर निर्वाचन सम्पन्न कराये। उन्होंने बताया कि जिलों को एक सुसज्जित मोबाईल सी.सी.सर्वेलेन्स वाहन उपलब्ध होगा। जो 200 मीटर तक के अंदर की गतिविधियां सीसीटीव्ही के माध्यम से कैच कर सकेगा।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भूपेन्द्र गोयल ने बताया कि जिले में कुल 228 क्रिटिकल मतदान केन्द्र चिन्हित किये गये है। विधानसभा अशोकनगर में 70, चंदेरी में 70 तथा मुंगावली में 88 क्रिटिकल मतदान केन्द्र होगें।