विधानसभा निर्वाचन के दौरान प्रत्याशियों को 28 लाख व्यय की सीमा निर्धारित की गई है। व्यय सीमा पर सख्ती से नियंत्रण रखने के उद्देश्य से विभिन्न टीमें बनी हुई है। यह दल अपनी-अपनी रिपोर्ट प्रत्येक विधानसभ में गठित व्यय लेखा टीम को देगी। व्यय लेखा टीम उनके द्वारा दिए गए खर्चो का हिसाब अंकित करेगी
व्यय लेखा टीमों का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। जिसमें अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह ने विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान व्यय लेखा टीम के सदस्य उपस्थित रहे। व्यय लेखा टीमें विभिन्न गठित दलों के द्वारा वित्तीय जानकारी को संबंधित विधानसभा प्रत्याशी के व्यय लेखा मंे जमा करें। सभी सदस्य अपनी-अपनी जिम्मेदारी भली भांति निभायें ताकि प्रत्याशियों के व्यय पर बारीकी से निगरानी की जा कसे।
तीनों विधानसभा में यह है व्यय लेखा दल
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत द्वारा दतिया जिले में स्थित विधानसभा क्षेत्र 20-सेवढ़ा, 21-भाण्ड़ेर (अजा.) तथा 22-दतिया में विधानसभा निर्वाचन 2018 के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र स्तर पर अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय के अनुवीक्षण तथा तत्संबधी लेखा के संधारण हेतु विधानसभा वार लेखा टीम (एटी) गठित की जाती है।
विधानसभावार जो लेखा टीम गठित की है उनमें विधानसभा 20-सेवढ़ा के लिए श्री विनोद खरे सहायक वर्ग-2 बीईओ कार्यालय सेवढ़ा 9893201687, श्री व्हीव्ही तिवारी सहायक वर्ग-2 शासकीय गोविन्द डिग्री सेवढ़ा 9926249880, श्री राकेश श्रीवास्तव अध्यापक 9098605012 रहेंगे।
विधानसभा 21-भाण्ड़ेर (अजा) के लिए श्री अरूण कुमार दूर्वार, लेखापाल जनपद पंचायत भाण्ड़ेर 9826999227, श्री विजय कुमार मकड़ारिया लेखापाल बीआरसी कार्यालय भाण्ड़ेर 9425742745, श्री रमाशंकर निरंजन शिक्षक शासकीय कन्या उ.मा.वि. भाण्ड़ेर 8989415757 रहेंगे।
विधानसभा 22-दतिया के लिए श्री हरीश गोडियाले लेखापाल जिला पंचायत दतिया 9644770474, श्री दीपक दांगी लेखापाल बीआरसी दतिया 9713027045, श्री राज कुमार लिटौरिया लेखापाल जनपद पंचायत दतिया 9826436139 रहेंगे।