
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मोहित बुंदस के निर्देशन में डिण्डौरी जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 103 शहपुरा और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 104 डिण्डौरी में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में माकपोल होने के बाद सुबह 8:00 बजे से मतदान का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। दोपहर 3:00 बजे तक विधानसभा क्षेत्र शहपुरा में 52.45 प्रतिशत तथा विधानसभा क्षेत्र डिण्डौरी में 56.19 प्रतिशत मतदान होना बताया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मोहित बुंदस ने डिण्डौरी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र कस्तूरबा कन्या शाला डिण्डौरी में जाकर मतदान किया। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान अवष्य करना चाहिए। डिण्डौरी जिले में दिव्यांग युवक-युवतियां, वृद्धजन, पुरूष एवं महिला मतदाताओं में मतदान को लेकर भारी उत्साह देखा गया। डिण्डौरी जिले के मतदान केन्द्रों में युवा मतदाता से लेकर वृद्ध मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का उपयोग किया। दिव्यांग मतदाता भी अपने मताधिकार का उपयोग करने में पीछे नहीं रहे तथा उन्होंने भी पूरे उत्साह के साथ मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी जिम्मेदारी निभाई। डिण्डौरी जिले के मतदान केन्द्रों में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लाने-ले जाने के लिए दिव्यांग मित्रों एवं सहायकों की व्यवस्था की गई थी। मतदान केन्द्रों तक आने-जाने के लिए दिव्यांग मतदाताओं के लिए वाहन व्यवस्था भी कराई गई थी।
वृद्ध महिला श्रीमति रूकमणी बाई ने किया मतदान:-
विधानसभा क्षेत्र डिण्डौरी के मतदान केन्द्र पुरानी नगर पंचायत भवन डिण्डौरी में वृद्ध महिला श्रीमति रूकमणी बाई ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। उसने बताया कि उसके द्वारा दिया गया मत लोकतंत्र को मजबूत करेगा और देश के विकास में सहायक बनेगा। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि मेरे एक वोट का बहुत महत्व है। यह किसी के भाग्य का फैसला कर सकता है। श्रीमति रूकमणी बाई ने बताया कि वह प्रत्येक निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करती आ रही हैं। मतदान केन्द्र में वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर तथा पंक्तिरहित मतदान की व्यवस्था की गई थी। श्रीमती रूकमणी बाई को व्हीलचेयर पर मतदान केन्द्र तक लाया गया। मतदान केन्द्र के अंदर जैसे ही श्रीमति रूकमणी बाई ने प्रवेश किया तो पीठासीन अधिकारी ने पूरी निर्वाचन प्रक्रिया का पालन करते हुए मतदान कराया। विधानसभा निर्वाचन में डिण्डौरी जिले के युवाओं ने भी अपने-अपने मताधिकार का उपयोग किया। विधानसभा निर्वाचन में मतदान करने के बाद मतदाता श्री नीरज पाठक ने कहा कि उनका मत उम्मीदवार के भाग्य का फैसला करेगा और लोकतंत्र को मजबूत बनायेगा। उन्होंने कहा कि मतदान करना मेरा अधिकार ही नहीं बल्कि लोकतंत्र के प्रति मेरा कर्तव्य भी है। श्री पाठक ने मतदान के लिए की गई व्यवस्थाओं के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मोहित बुंदस और भारत निर्वाचन आयोग को धन्यवाद दिया।
मतदान करने पर गौरवान्वित हुए मतदाता:-
विधानसभा क्षेत्र डिण्डौरी के मतदान केन्द्र लुकामपुर में श्री भीमसेन ठाकुर ने मतदान कर लोकतंत्र के जनपर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस जनपर्व में हर बार सहभागी बनकर गौरवान्वित महसूस करता हूं। प्रत्येक मतदाता को चाहिए कि लोकतंत्र के जनपर्व में मतदान अवष्य करें। यह हमारा अधिकार के साथ-साथ लोकतंत्र के प्रति कर्तव्य भी है। विधानसभा चुनाव हेतु मतदान के लिए जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में महिला कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई थी। मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मित्र, हेल्प डेस्क, मेडिकल हेल्प, मतदाता प्रतीक्षा केन्द्र तथा मतदाताओं के लिए पेयजल की व्यवस्था की गई थी।
दिव्यांग मतदाताओं ने किया मतदान:-
विधानसभा क्षेत्र शहपुरा के मतदान केन्द्र विदयपुर में दिव्यांग महिला मतदाता श्रीमति तीजा बाई ने मतदान कर अपने मताधिकार का उपयोग किया। दिव्यांग महिला श्रीमति तीजा बाई ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्रों तक लाने ले जाने के लिए वाहन एवं सहायकों की व्यवस्था की गई है। इससे दिव्यांग मतदाताओं में मतदान के प्रति भारी उत्साह एवं आत्मविष्वास देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उसने अपना मत लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए दिया है। उसका मत प्रत्याषी के भाग्य का फैसला करेगा। इसी प्रकार से विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 104 डिण्डौरी के मतदान केन्द्र माध्यमिक शाला प्राचीन डिण्डौरी में भी दिव्यांग मतदाताओं को लाने ले जाने तथा मतदान केन्द्र में व्हीलचेयर की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। मतदान केन्द्र में दिव्यांग मतदाताओं ने सुगम्यता से मतदान किया।