वर्तमान समय में कार्य की अधिकता और समयाभाव को देखते हुए तनाव होना स्वभाविक है। लेकिन हम समय के बेहतर प्रबंधन से प्राथमिकता के आधार पर अपने कार्यो को सम्पादित कर तनाव मुक्त रह सकते हैं। यह बात कलेक्टर श्रीमती एस प्रिया मिश्रा ने ब्रम्हकुमारीज प्रजापिता संस्था द्वारा आयोजित मेडीटेशन कार्यशाला में कही।
कलेक्टर श्रीमती एस प्रिया मिश्रा ने कहा कि समय बहुमूल्य है। इसलिए हम जो भी कार्य करें, उस कार्य की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए समय का भी निर्धारण करें और उसी समय के बीच में उस कार्य को सम्पादित करें। उन्होंने यह भी कहा कि लक्ष्य हमेशा बड़ा होना चाहिए और उन्हें प्राप्त करने के लिए उतनी ही ईमानदारी के साथ परिश्रम भी किया जाना चाहिए। कई बार अधिक अपेक्षाओं और इच्छाओं के कारण भी तनाव की स्थिति निर्मित होती है।
उन्होंने कहा कि ऐसी अपेक्षाएं जो तर्क संगत, सर्वाधिक प्राथमिकता वाली खासकर जो लोकहित से जुड़ी हों या जिससे अन्य लोग प्रभावित होते हैं उन्हें पूरा करने या समाधान के लिए प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में तनाव मुक्त रहने के लिए मेडीटेशन एक अच्छा उपाय है। कुछ मिनिट मेडीटेशन कर हम अपने मस्तिष्क को तनाव मुक्त रखकर नई ऊर्जा प्राप्त कर सकते हैं। कार्यशाला में संस्था की सदस्यों द्वारा मेडीटेशन तथा तनाव मुक्त रहने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री पीएन यादव सहित अनेक जिला अधिकारी उपस्थित थे।
समय सीमा वाले प्रकरणों की समीक्षा
कलेक्टर श्रीमती एस प्रिया मिश्रा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में अनेक विभागों के समय सीमा वाले प्रकरणों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने विभागीय प्रकरणों के साथ सीएम हेल्पलाईन तथा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का भी समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती एस प्रिया मिश्रा ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत किसानों से लिए जा रहे आवेदन पत्रों के संबंध में जानकारी ली स कृषि अधिकारी ने बताया कि जिले में अभी तक 99 हजार 195 से अधिक पात्र किसानों द्वारा आवेदन जमा किये गये हैं। कलेक्टर श्रीमती एस प्रिया मिश्रा ने आवेदन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी पात्र किसानो से आवेदन पत्र जमा कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, लोक निर्माण विभाग, पंचायत ग्रामीण विकास, आरईएस, आदिम जाति कल्याण विभाग, मत्स्य, कृषि, उद्यानिकी, सामाजिक न्याय विभाग सहित अनेक विभागों की भी समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री पीएन यादव सहित अनेक विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।