जय किसान ऋण माफी योजना के तहत् सहकारी बैंकों से संबंधित ऋण खातों में मिल रही निरंतर शिकायतों के मद्देनजर शासन द्वारा विस्तृत जांच के निर्देश दिए है। जिले में कलेक्टर श्री आरपीएस जादौन द्वारा 9 अधिकारी तैनात कर उन्हें जांच का जिम्मा दिया गया है।
कलेक्टर द्वारा जांच के लिए तैनात सभी 9 अधिकारियों की बैठक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के सभाकक्ष में ली बैठक में महाप्रबंधक सीसीवी श्री चौहान, महाप्रबंधक वित्त श्री भानू श्रीवास्तव, एडीशनल सीईओ जिला पंचायत श्री सुबोध दीक्षित, उपसंचालक कृषि श्री शर्मा तथा जांच में तैनात सभी 9 अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए कि सभी अधिकारी सौंपी गई कॉपरेटिव बैंक की शाखाओं में जाकर इत्मिनान से जांच करें। प्रक्रिया को समझे और निष्पक्षता से देंखे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के भय या दबाव में न आते हुए बारीकी से जांच करना है। इस दौरान यदि किसी प्रकार की शिकायतें आती है तो उन्हें भी रजिस्टर में दर्ज कर जांच में लें।
यह 9 अधिकारी करेंगे सहकारी बैंकों की जांच
जो 9 अधिकारी करेंगे सहकारी बैंकों की जांच उनमें भाण्डेर के लिए एसडीओ सिंचाई श्री यूके शर्मा 9425338166, मण्ड़ी दतिया के लिए एसडीओ ईएण्डएम आयुषी संचान 9407228282, दतिया के लिए सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग श्रीमती सफलता दुबे 8770696679, उनाव के लिए जिला पंजीयक दतिया श्री प्रेमनंदन सिंह 9827532581, थरेट के लिए सहायक यंत्री पीएमएचएसवाई श्री राजेश त्रिपाठी 7999975816, सेवढ़ा के लिए उप परियोजना संचालक आत्मा 9617671788, बसई के लिए एसडीओ एग्रीकल्चर श्री राजीव वशिष्ठ 7987214129, इन्दरगढ़ के लिए सहायक यंत्री एनजीएसवाई श्री आरके शर्मा 9826211322, पण्ड़ोखर के लिए सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी श्री डीएसडी सिद्धार्थ 8319040149 रहेंगे।