रबी विपणन वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन एवं पंजीयन के लिए नीमच जिले में 29 पंजीयन केन्द्र स्थापित किए गए है। कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के मार्गदर्शन में किसानों के पंजीयन के लिए सेवा सहकारी समिति नीमच सिटी, बघाना, जीरन, रतनगढ, शहनातलाई, मनासा, कंजार्डा, जवासा, सरवानिया महाराज, कुकडेश्वर, महागढ, कुण्डलादेथल, सिंगोली, धामनिया, पालसोडा, खजूरी, चचौर, बैसला, रामपुरा, जाट, डीकेन, हरवार में तथा मार्केटिंग सोसायटी जावद, विपणन सहकारी समिति बावल, विपणन सहकारी समिति नीमच, में पंजीयन केन्द्र स्थापित किए गए है।
इन केंद्रो पर किसानों का पंजीयन 21 जनवरी से प्रारंभ हो गया है।पंजीयन का कार्य 23 फरवरी तक प्रात:11 से 5 बजे तक (अवकाश के दिनों को छोडकर) किया जा रहा है। कलेक्टर ने जिले के किसान भाईयों से अपना पंजीयन करवाने का आग्रह किया है।
कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने नीमच जिले के सभी किसान भाईयों से आग्रह किया गया है,कि रबी उपार्जन वर्ष 2019-20 में भावान्तर भुगतान योजना तहत 21 जनवरी 2019 से किसानों का पंजीयन किया जा रहा है। इस वर्ष सभीकिसानों को नवीन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। पूर्व में कराये गये किसान पंजीयन मान्य नहीं होगे। नवीन पंजीयन कराते समय कृषक निर्धारित आवेदन पत्र के साथ आधार नम्बर, समग्र आईडी, बैंक खाता, एवं ऋण पुस्तिका की छांयाप्रति, वन अधिकार पटटे की छांया प्रति, यदि कृषक द्वारा भूमि शिकमी पर ली गई है तो शिकमी अनुबंध पत्र की प्रति भी प्रस्तुत करना होगी।
कलेक्टर ने भी किसान भाईयों से आग्रह किया है, कि समर्थन मूल्य पर गेहूं का विक्रय करने हेतु अपने नजदीकी केंद्र पर 23 फरवरी 2019 पूर्व किसान पंजीयन कराना सुनिश्चित करे। पंजीयन में किसी प्रकार की कठिनाई हो, तो नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 0755-2551471 पर सम्पर्क कर सकते है।
जिले में अब तक 8 हजार 53 किसानों ने उपार्जन केन्द्रों पर अपना पंजीयन करवाया है। पंजीयन केन्द्र नीमच सिटी में 748, बघाना में 505, जीरन में 913, जावद में 463, बावल में 319, शहनातलाई में 164, रतनगढ में 547, मनासा में 634, कंजार्डा में 449, नीमच में 527, जवासा में 558, सरवानिया महाराज में 516, कुकडेश्वर में 469, महागढ में 565, कुण्डला देथल में 424, सिंगोली में 178, धामनिया में 8, पालसोडा में 21, खजूरी में 7, बैसला (कृषि उपज मण्डी रामपुरा ) में 26, जाट में एक, डीकेन में 10 एवं हरवार में एक किसान ने पंजीयन करवाया है।