नोडल अधिकारी निर्वाचन संबंधी सौंपे गए कार्यों को प्राथमिकता से साथ समय सीमा में पूर्ण करें। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत निर्वाचन संबंधी सम्पूर्ण कार्यवाही करें। इस आशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.मंजू शर्मा द्वारा मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2019 की तैयारियों संबंधी नोडल अधिकारियों की बैठक के दौरान दिए। बैठक में जिला वनमण्डलाधिकारी श्री संजय सिंह चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अजय कटेसरिया, अपर कलेक्टर डॉ.अनुज रोहतगी, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भूपेन्द्र गोयल, समस्त एस.डी.एम तथा नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मंजू शर्मा ने कहा कि आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 को दृष्टिगत रखते हुए। जिले में पदस्थ जिला अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होने निर्देशित किया कि नोडल अधिकारियों को सौपे गए निर्वाचन संबंधी कार्यो को तत्परता के साथ करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं को व्यवस्थित कराये जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त एस.डी.एम. अपने अपने अनुभाग के मतदान केन्द्रों पर जाकर मतदान केन्द्रो पर रेम्प, शौचालय, बिजली एवं साफ पानी की व्यवस्था का अवलोकन कर व्यवस्थाए दुरस्त कराई जाएं। साथ ही स्वीप अभियान के तहत पूरे जिले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित कराई जाएं।
बैठक में कलेक्टर ने आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2019 स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए सभी नोडल अधिकारी विभागीय कार्यो के साथ साथ निर्वाचन संबंधी कार्यो पर विशेष ध्यान देकर सौंपे गये कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में मतदान केन्द्र के पहुंच मार्ग, वाहनों का आंकलन, वेबकांस्टिंग, क्रिटिकल एवं बल्नेरवल मतदान केन्द्रों, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के बारे में विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री भूपेन्द्र गोयल द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 के सफल संचालन हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों को सौपे गए कार्यो के संबंध मे विस्तार से जानकारी दी। उन्होनें मतदाता जागरूकता, कानून व्यवस्था, वाहन व्यवस्था, निर्वाचन कर्मी, ईव्हीएम तथा वीवीपेट की आवश्यकता, मतदान सामग्री, मतदान दलों का गठन एवं प्रशिक्षण, सेक्टर आफीसर की नियुक्ति, पोस्टल बेलिट पेपर एवं ईडीसी, मतगणना की व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।