जनसुनवाई में ग्रामीणों ने सुनवाई अपनी समस्याएं
|
-
|
उमरिया | 12-फरवरी-2019
|
कलेक्टर अमर पाल सिंह ने जिले के ग्रामीण अंचलों से आने वाले ग्रामीणों की एक एक कर समस्यायें सुनी तथा समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों की ओर आवेदन प्रेषित करते हुए समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में परभी बैगा पति सुसुवा बैगा ग्राम घोघरी ने राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना का लाभ दिलाने, तुलसा बाई गुप्ता वार्ड नं. 14 ने पेयजल एवं निस्तार हेतु पाईप लाइन, नल कनेक्शन दिलाने, गुलाबी सिंह पिता समनू सिंह जलधरा ने वृद्धावस्था पेंशन दिलाने, राम विशाला महुरा निवासी रोहनिया ने राष्ट्रीय परिवार सहायता राशि दिलाने हेतु आवेदन दिया। इसी तरह बितता बाई पति स्व.मरबाली यादव ने गरीबी रेखा मे नाम जोडने, पार्वती पति गोरे लाल मजमानी कला ने आर्थिक सहायता दिलाने, रामानुज पटेल निवासी सेमरी टोला भूमि का सीमांकन कराने, गुडडी पति सुग्रीव कोल सस्तरा वार्ड नं. 1 ने रसोइया का भुगतान दिलाने, उषा कोरी निवासी वार्ड नं. 7 उमरिया ने भूमि एवं आवास दिलाये जाने, राजू चौधरी खलेसर ने राशन पर्ची मे नाम जुडवाने, श्याम लाल तिवारी मानपुर ने संबल योजना के अंतर्गत आर्थिक राशि दिलाने, राम सेवक पिता अस्सू राठौर निवासी मुण्डा ने वृद्धा वस्था पेंशन दिलाने, तथा प्यारे लाल निवासी धमोखर को प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया।
(9 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|