मनरेगा के लम्बित 1127 करोड़ शीघ्र जारी करे केन्द्र सरकार
|
केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री तोमर से मिले मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल
|
उमरिया | 12-फरवरी-2019
|
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने गत दिवस नई दिल्ली में केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मुलाकात की। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को प्रदेश में मनरेगा योजना की उपलब्धियों से अवगत कराते हुए केन्द्र में लम्बित मजदूरी भुगतान की 306 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष की शेष अवधि के लिये आवश्यक 465 करोड़ रुपये एवं सामग्री मद में 356 करोड़ रुपये की राशि शीघ्र जारी करने का भी अनुरोध किया। केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने मध्यप्रदेश को अधिकतम राशि जारी करने का आश्वासन दिया। मंत्री श्री पटेल ने ग्रामीण विकास सचिव श्री अमरजीत सिन्हा, संयुक्त सचिव प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना श्रीमती अलका उपाध्याय और संयुक्त सचिव प्रधानमंत्री आवास श्री प्रशांत कुमार से भी चर्चा की। उन्होंने मनरेगा की राशि जारी करने, ग्रामीण आजीविका मिशन में कन्वर्जेंस को बढ़ावा देने और स्व-सहायता समूहों को रोजगार के अवसर प्रदान करने को प्राथमिकता देने को कहा। रोजगार मेलों के आयोजन की प्रशंसा करते हुए उन्होंने वास्तविक प्लेसमेंट करने की बात भी कही। मंत्री श्री पटेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रदेश के अच्छे प्रदर्शन के मद्देनजर लक्ष्य को बढ़ाये जाने और प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्र में योजना की लागत बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 55 वृहद पुलों की स्वीकृति और केन्द्रांश की राशि जारी करने का अनुरोध भी किया।
(9 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|