आयुष्मान भारत, आर.ई.एस., पी.एन.वाई, पी.डब्ल्यू डी, पी.आई.यू का भूमिपूजन, नगर निगम निर्माण कार्यो का शिलान्यास एवं भूमि पूजन कार्यक्रम वाणिज्यिकर एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर की अध्यक्षता में रविदास भवन मकरोनिया में किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री हीरासिंह राजपूत, श्रीमती रेखा चौधरी, श्री सुरेन्द्र चौधरी, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रशेखर शुक्ला सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री श्री राठौर ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने किसानों के फसल कर्ज माफी का सबसे बड़ा वचन निभाया है। इसके लिए जय किसान फसल ऋण माफी योजना शुरू की है जिसके तहत किसान के 2 लाख रूपए तक के फसल ऋण माफ होंगे। इस योजना के तहत प्रदेश में लगभग 55 लाख पात्र किसानों का 50 हजार करोड़ रूपए का फसल ऋण माफ होगा।
उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना देश के 10 करोड़ से अधिक परिवारों के लगभग 50 करोड़ लोगों को सालाना 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करा रही है। कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सकों एवं आशा कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएं ग्रामीण अंचल के अंतिम छोर तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। समारोह में उपस्थित जनसमूह को आश्वस्त करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन आपके हितों को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।
उन्होंने वन स्टॉप-सेंटर सखी का लोकार्पण, मुख्यमंत्री ग्राम सरोवर बुड़ना जनपद बण्डा का शिलान्यास, शासकीय हाई स्कूल भवन विहरना बीना का लोकार्पण, 50 शीटर दिव्यांग छात्रावास भवन पंडापुर का शिलान्यास, कार्यालय सहायक नियंत्रक (नापतौल) का लाकार्पण, वृन्दावन वार्ड में संजय ड्राईव में फर्श निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, शास्त्री वार्ड में विभिन्न निर्माण कार्यों, सीसीरोड़, नाली कार्य का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम के उपरांत उनके द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्रों एवं श्रवण मशीनों का वितरण किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री हीरासिंह राजपूत ने भी अपने विचार व्यक्त किये।