बहुचर्चित मानव तस्करी मामले में सभी 14 बच्चों को इन्दौर के शिशु गृहों में पुनर्स्थापित किया गया
|
जिला प्रशासन ने लिया कानून एवं विधि सम्मत निर्णय
|
अलिराजपुर | 12-फरवरी-2019
|
अलीराजपुर जिले के अन्तर्राज्यीय मानव तस्करी के बहुचर्चित प्रकरण में पुलिस द्वारा बरामद किये गए 14 बच्चों को जिला प्रशासन अलीराजपुर ने पूरी संवेदनशीलता, नियमों व कानून तथा विधि सम्मत प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करते हुए सभी बच्चों को इन्दौर स्थित तीन शिशु गृहों संस्थाओं में पहुंचाकर पुर्नस्थापित करने की कार्रवाई सुनिश्चित की है। इन बच्चों के लिगल फ्री होने के बाद एडाप्टेशन की प्रक्रिया में सम्मिलित किये जाने हेतु कार्रवाई सुनिश्चित होगी। उल्लेखनीय है कि बाल कल्याण समिति अलीराजपुर द्वारा इस पूरे प्रकरण में जन भावनाओं के दबाव में कानून सम्मत निर्णय नहीं लेने और जिन परिवारों से बच्चे बरामद किये थे उन्हीं को तीन माह के लिए सौंपने से अप्रिय स्थिति उत्पन्न हुई थी। जिसके बाद कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री शमीम उद्दीन ने पूरे प्रकरण में कानून और विधि सम्मत प्रक्रिया के तहत निर्णय लेते हुए सभी बरामद बच्चों को सुरक्षित तरीके से पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, चाइल्ड लाइन, महिला बाल विकास विभाग एवं बाकस सदस्यों की अभिरक्षा में इन्दौर स्थित विभिन्न शिशु गृहों में पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई। उक्त कार्रवाई में 9 बच्चों को नवदीप बाल कल्याण केन्द्र संजीवनी सेवा संगम शिशु गृह इन्दौर, 4 बच्चों को मातृ छाया श्रीसेवा भारती शिशु गृह आश्रम इन्दौर तथा एक बच्चे को राजकीय बाल संरक्षण गृह इन्दौर भेजा गया।
(4 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|