कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने जिले की नगरीय निकाय बड़ौदा के क्षेत्र में स्थित चंद्र सागर स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर नगरीय निकाय द्वारा कराए गए कार्य की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। साथ ही चंद्रसागर की लाइटिंग व्यवस्था, जाने का रास्ता, फव्वारे, पार्क और बनाई गई सीढ़ियों की व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान चंद्र सागर स्थित मंदिर पर रसोईशेड तथा आने वाले सैलानियों को बैठने की सुविधा तथा चंद्रसागर तालाब में आए विभिन्न प्रजाति के प्रवासीय पक्षियों के आने की जानकारी नगर परिषद के कर्मचारी से प्राप्त की।
कलेक्टर ने बड़ौदा में स्थित चंद्रसागर के प्राचीन शिव मंदिर के पानी में स्थित दीवार तथा मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का भी जायजा लिया। साथ ही नाव के माध्यम से सैलानियों द्वारा की जाने वाली नोका विहार के बारे में परिषद के कर्मचारी से जानकारी ली। इसी प्रकार पूजारी से मंदिर के रख-रखाव के बारे में चर्चा की। साथ ही आने वाले भक्तगणों की जानकारी ली। इसी प्रकार चंद्रसागर तालाब में नोका विहार के अंतर्गत संचालित दो नावों के द्वारा सैलानियों को दी जाने वाली सुविधाओं पर चर्चा की।
कलेक्टर ने ग्रामीण अचंलों का भ्रमण कर क्षेत्र की ली जानकारी
कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने बड़ौदा क्षेत्र के भ्रमण के उपरांत अजापुरा, आवदा मार्ग का अवलोकन किया। साथ ही स्वीकृत सड़क डालने की व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने अजापुरा, आवदा रोड पर क्षेत्र में लहलहा रही गेहूं की फसल देखी। साथ ही सड़क मार्ग के दौरान आने वाले गांव फतेहपुर, नयागावं ढोंढपुर, आवदा तक के मार्ग का अवलोकन किया।
कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने आदिवासी विकासखण्ड कराहल क्षेत्र के आवदा स्थित बांध का अवलोकन किया। साथ ही बांध से निकलने वाली माइनर नहर देखी। इसी प्रकार आवदा से ककरधा रोड की ओर रपटा निर्माण तथा करीबन डेढ किलोमीटर बनाई जा रही मिट्टी सड़क के अलावा जगह-जगह बनाई जा रही पुलियाओं का कार्य देखा। उन्होंने पुलिया निर्माण के कार्य में लगे नागरिकों और मजदूरों से चर्चा कर एजेंसी के माध्यम से कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराने के संबंध में दिशा निर्देश दिए।