आवश्यक रखरखाव के कारण इन जगह विद्युत प्रदाय बंद रहेगा
|
-
|
मन्दसौर | 12-फरवरी-2019
|
मंदसौर (सं/सं) संभाग के कार्यपालन यंत्री एस.के. सूर्यवंशी ने बताया कि विद्युत संबंधित आवश्यक रखरखाव के कारण दलौदा वितरण केंद्र के अंतर्गत 14 फरवरी को प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक 11 के.व्ही. दलौदा से लखमाखेड़ी डी.एल. फीडर, 11 के.व्ही. कृषि लाईन न्यू पटेला फीडर एवं 33 के.व्ही. लाईन दलौदा से निम्बोद फीडर बंद रहेगा, जिसके अंतर्गत लखमाखेड़ी एवं दलौदा रेल क्षेत्र में 30 मिनट, न्यू पटेला फीडर संबंधित गांव में 1 घण्टे एवं निम्बोद, देहरी, चांदाखेड़ी, बेहपुर, खजूरिया सारंग, खोडाना, पलासिया क्षेत्र में 30 मिनट तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगा। इसी तरह 15 फरवरी को प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 03:30 बजे तक 33 के.व्ही. लाईन दलौदा से करजू फीडर, 11 के.व्ही. कृषि लाईन न्यू पटेला फीडर, 11 के.व्ही. कृषि लाईन पुराना एलची फीडर एवं 11 के.व्ही. कृषि लाईन न्यू एलची फीडर बंद रहेंगे। जिसके अंतर्गत सेमलियाहीरा सबस्टेशन से संबंधित गांव 5 घण्टे, न्यू पटेला फीडर से संबंधित गांव 30 मिनट एवं एलची, पिपलिया मुजावर, मजेसरा, मजेसरी आदि क्षेत्र में 5 घण्टे विद्युत सप्लाई बंद रहेगा। 17 फरवरी को प्रातः 9 बजे से 9:15 बजे तक एवं प्रातः 11 बजे से 11:15 बजे तक 11 के.व्ही. दलौदा डी.एल. फीडर बंद रहेगा, जिसके अंतर्गत दलौदा मण्डी क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद रहेगा। 18 फरवरी को दलौदा एवं कचनारा वितरण केन्द्र के अंतर्गत आवश्यक रखरखाव के कारण 11 के.व्ही. फतेहगढ़ डी.एल फीडर एवं 33 के.व्ही. निम्बोद फीडर में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। जिसके अंतर्गत दलौदा, बानीखेड़ी, फतेहगढ़, लालकुआं, निम्बाखेड़ी, पिपलिया मुजावर, खजुरिया सारंग, निम्बोद, देहरी, चांदाखेड़ी, खोडाना, पलासिया, बेहपुर क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
(9 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|